जीतो 21 करोड़ इनामी योजना में शौर्य ने जीता इडली मेकर

Shaurya wins idli maker in Jeeto 21 crore prize scheme
जीतो 21 करोड़ इनामी योजना में शौर्य ने जीता इडली मेकर
दैनिक भास्कर जीतो 21 करोड़ इनामी योजना में शौर्य ने जीता इडली मेकर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर की ओर से पाठकों के लिए ‘जीतो 21 करोड़ इनामी योजना’ की शुरुआत की गई थी, जिसमें  टेलीफोन एक्सचेंज चौक, आशीष टॉवर, सीए रोड निवासी  शौर्य जैन ने इडली मेकर जीता है। शौर्य जैन ने इनाम पाने की खुशियां बयां करते हुए कहा कि  दैनिक भास्कर नंबर वन अखबार है। वे कई वर्ष से दैनिक भास्कर अखबार पढ़ते आ रहे हैं। इसमें हर वर्ग से संबंधित खबरें होती हैं, जिससे नई-नई तरह की जानकारियां भी मिलती हैं। 

Created On :   16 Jan 2022 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story