- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गीता जयंती पर खापरखेड़ा में शौर्य...
गीता जयंती पर खापरखेड़ा में शौर्य यात्रा व धर्मसभा आयोजित
डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. गीता जयंती पर्व पर खापरखेड़ा शाखा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शौर्य यात्रा निकाली गई। भानेगांव, नवीन बीना हनुमान मंदिर परिसर से निकाली गई शौर्य यात्रा में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। खापरखेड़ा मुख्य मार्ग से होते हुए माता मंदिर के पास यात्रा का समापन किया गया। पश्चात धर्म सभा में देश में हो रही गोहत्या, धर्मांतरण तथा लव जिहाद जैसे मामलों से देश के संस्कृति पर हमला बोला जा रहा है। इन मुद्दों पर देशवासियों में जागरूकता लाने के लिए प्रयास किए जाने का विचार वक्ताओं ने रखा। छोटे बालकदास महात्यागी, मौदा, भदंत धम्मसेन महाथेरो राजगिरि, नरखेड़, परसराम कलम्बे, ज्ञानेश्वर टापरे, कैप्टन सुरेशप्रसाद मिश्र, विश्व हिंदू परिषद, भोपाल के वक्ता अरुण नेटके ने संबोधित किया। प्रस्तावना मंगल घुगे ने रखी। आभार ज्ञानेश्वर टापरे ने माना। सफलतार्थ राजकुमार उके, दीपक सातपुते, रंजीत सिंह, योगेश जालंदर, प्रवीण लाकड़े, जितेंद्र सोनी, आशीष शुक्ला, नितीन इंगोले, तुलसी साहू, अंकित राजपूत, गुड्डू यादव, दीपक साहू, जय तिवारी, संपत खंडाते, रवि कुठरकर, जगतप्रसाद पांडे, सुनील मोवाड़े, दीपक गुप्ता, जागृत डोमने, बाला शुक्ला, रज्जू मिश्रा, नितीन जाधव आदि ने सहकार्य किया।
Created On :   25 Dec 2022 5:10 PM IST