शीना बोरा हत्याकांड : साजिश में शामिल था इंद्राणी का बेटा मिखाईल, वकील का कोर्ट में दावा 

Sheena Bora massacre: Indranis son Mikhail was involved in conspiracy
शीना बोरा हत्याकांड : साजिश में शामिल था इंद्राणी का बेटा मिखाईल, वकील का कोर्ट में दावा 
शीना बोरा हत्याकांड : साजिश में शामिल था इंद्राणी का बेटा मिखाईल, वकील का कोर्ट में दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने सीबीआई कोर्ट में दावा किया है कि इस षडयंत्र में उसके मुवक्किल का बेटा मिखाइल भी शामिल था। ताकि उसे पुस्तैनी संपत्ति में शीना का भी हिस्सा मिल सके। कोर्ट में इंद्राणी के खिलाफ बोरा की हत्या का मुकदमा चल रहा है। न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने इंद्राणी के वकील सुदिप पासबोला ने कहा कि जनवरी से अप्रैल 2012 के बीच मिखाइल ने इंद्राणी के ड्राइवर रहे श्याम वर राय से 207 बार बात की थी। जबकि साल 2016, 2017 व 2018 में मिखाइल ने राय से 34 बार बात की थी। उन्होंने दावा किया कि राय व मिखाइल ने शीना को गायब करने की साजिश रची थी। इस संदंर्भ में उन्होंने मिखाइल की ओर से टीवी में दिए गए इंटरव्यू की क्लिप भी दिखाई। 

Created On :   23 Aug 2018 10:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story