- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शीना बोरा हत्याकांड : हाईकोर्ट ने...
शीना बोरा हत्याकांड : हाईकोर्ट ने मंगाई इंद्राणी की सेहत से जुड़ी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के स्वास्थ्य को लेकर रिपोर्ट मंगाई है। हाईकोर्ट में मुखर्जी की ओर से सेहत ठीक न होने के आधार पर दायर किए गए जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। मुखर्जी को इस मामले में साल 2015 में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे भायखला जेल में हैं। न्यायमूर्ति पीडी नाईक के सामने मुखर्जी के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपी की ओर से पैरवी कर रही अधिवक्ता गुंजन मंगला ने कहा कि मुखर्जी मस्तिष्क संबंधी बीमारी से जूझ रही हैं। यदि समय पर बीमारी का उपचार नहीं किया गया तो मास्तिष्क में आक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो सकती है। इससे उन्हे स्ट्रोक भी आ सकता है। सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि उन्हें मुखर्जी के आवेदन पर जवाब देने के लिए समय दिया जाए। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई 22 फरवरी 2021 तक के लिए स्थगित कर दी और मुखर्जी के स्वास्थय को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Created On :   1 Feb 2021 8:51 PM IST