शीना बोरा हत्याकांड : वारदात के दिन खन्ना ने मांगी थी दोस्त से कार

By - Bhaskar Hindi |28 Jan 2019 6:56 PM IST
शीना बोरा हत्याकांड : वारदात के दिन खन्ना ने मांगी थी दोस्त से कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी संजीव खन्ना के दोस्त की सोमवार को सीबीआई कोर्ट में गवाही हुई। खन्ना के दोस्त बलविंदर सिंह धामी ने कहा कि इंद्राणी उस समय मुंबई आयी थी जब उसकी बेटी विधि की उम्र दो साल थी। वह उसके घर पर रुकी भी थी। धामी ने न्यायाधीश के सामने कहा कि खन्ना से तलाक लेने के बाद इंद्राणी ने खन्ना को कभी विधि से मिलने नहीं दिया। जबकि खन्ना अपनी बेटी विधि से मिलना चाहते थे और वे उसे बहुत याद करते थे। खन्ना इंद्राणी का पूर्व पति है और इस मामले में आरोपी भी है। अभियोजन पक्ष के सवालों का जवाब देते हुए धामी ने कहा कि जिस दिन शीना की हत्या हुई थी। उस दिन खन्ना ने उससे उसकी कार व ड्राइवर मांगा था। ड्राइवर ने खन्ना को एयरपोर्ट से वरली के हिलटाप होटल में छोड़ा था।
Created On :   28 Jan 2019 9:52 PM IST
Next Story