शिंदे सरकार ने हटाई एमआईडीसी भूखंड वितरण पर लगी रोक 

Shinde government lifts ban on distribution of MIDC plots
शिंदे सरकार ने हटाई एमआईडीसी भूखंड वितरण पर लगी रोक 
मंजूरी शिंदे सरकार ने हटाई एमआईडीसी भूखंड वितरण पर लगी रोक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) की ओर से 1 जून 2022 के बाद आवंटित किए गए भूखंड के वितरण पर लगाई गई रोक को हटा लिया है। सरकार ने अंबरनाथ और टीटीसी औद्योगिक क्षेत्र के भूखंड आवंटन को छोड़कर शेष औद्योगिक क्षेत्र की जमीन वितरण की स्थगिति को हटाने को मंजूरी दी है। बुधवार को राज्य के उद्योग विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने कहा है कि शासन ने बीते 8 अगस्त को 1 जून 2022 के बाद एमआईडीसी की ओर से विभिन्न स्तर पर आवंटित किए गए भूखंड के वितरण पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद एमआईडीसी ने कुछ जमीनों को उद्यिमयों को वितरित किया है। इससे संबंधित कागजात सरकार को तत्काल जमा कराएं। 
 

Created On :   19 Oct 2022 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story