शिंदे के एस और फडणवीस के एफ का मतलब सुपर फास्ट 

Shindes S and Fadnaviss F stand for super fast
 शिंदे के एस और फडणवीस के एफ का मतलब सुपर फास्ट 
नागपुर  शिंदे के एस और फडणवीस के एफ का मतलब सुपर फास्ट 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने राज्य सरकार को तेज गति से विकास कार्य करने वाली सरकार ठहराते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का रोचक शब्दों में उल्लेख किया। उन्होंने कहा राज्य में सुपर फास्ट सरकार है। सुपर फास्ट में शिंदे का एस और फडणवीस का एफ शामिल है। विपक्ष की ओर से एकनाथ और देवेंद्र के नेतृत्व की ईडी सरकार कहे जाने को लेकर मुनगंटीवार ने कहा-ई का मतलब इकोनॉमिक और डी का मतलब डेवलपमेंट सरकार है। राज्य में इकोनॉमिक डेवलपमेंट पर कार्य किया जा रहा है। ध्यानाकर्षण सूचना के तहत सदस्य बच्चू कड़ू के प्रश्न पर वनमंत्री उत्तर दे रहे थे।

देश में सर्पदंश से सर्वाधिक मृत्यु महाराष्ट्र में होती है। यहां चेन्नई में तैयार वैक्सीन कारगर साबित नहीं हो पा रही है। इसलिए राज्य सरकार यहां के सांपों के विष से वैक्सीन तैयार करेगी। इसके लिए दो स्थानों पर प्रायोगित तौर से वैक्सीन इंस्टीट्यूट तैयार करने की अनुमति दे दी गई है। वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा में जानकारी दी। वनमंत्री ने कहा कि सांप वन्य प्राणी की श्रेणी में नहीं है। इसलिए सर्पदंश से मृत्यु पर अन्य प्रतिबंधित प्राणियों के हमले से मृत्यु के समान मुआवजा नहीं दिया जाता है। गोपीनाथ मुंडे बीमा योजना के माध्यम से सर्पदंश में मृतकों के परिवार को कुछ सहायता दी जाती है।

Created On :   28 Dec 2022 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story