राणा दंपति के खिलाफ विमानतल पर शिवसैनिकों ने लगाए नारे

Shiv Sainiks raised slogans against Rana couple at the airport
राणा दंपति के खिलाफ विमानतल पर शिवसैनिकों ने लगाए नारे
नागपुर राणा दंपति के खिलाफ विमानतल पर शिवसैनिकों ने लगाए नारे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिवसेना के खिलाफ बयानबाजी से आक्रामक शिवसेना कार्यकर्ताअों ने विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा के खिलाफ विमानतल पर नारेबाजी की। नारेबाजी से विमानतल पर कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही।अमरावती महानगरपालिका आयुक्त पर स्याही फेंकने की घटना के बाद से विधायक रवि राणा भूमिगत हो गए थे। कार्रवाई के डर से उन पर भाग जाने के आरोप लग रहे थे। पत्र परिषद लेकर राज्य सरकार तथा मुख्यमंत्री उन्हें फंसाने के पीछे पड़ने का प्रत्यारोप किया था। इस बीच, सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि, पुलिस के डर से रवि राणा दिल्ली में बैठे होने की चर्चा बेबुनियाद है। निर्वाचन क्षेत्र के काम से वे दिल्ली में डटे होने का वक्तव्य देकर आरोपों को खारिज किया था। किसी भी प्रकार की जांच किए बिना सरकार उन्हें फंसाने की कोशिश में लगी होने का रवि राणा ने पलटवार करने से शिवसेना कार्यक्रर्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाया। विमानतल से सांसद-विधायक दंपति अपने निर्वाचन क्षेत्र अमरावती जिले के लिए रवाना हो गए।
 

Created On :   20 Feb 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story