शिवसेना भवन- मातोश्री की सुरक्षा बढ़ी, सरकार में बगावत के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता 

Shiv Sena Bhavan- Matoshree security increased, police alert in view of rebellion in government
शिवसेना भवन- मातोश्री की सुरक्षा बढ़ी, सरकार में बगावत के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता 
बागी विधायकों के घर पुलिस तैनात शिवसेना भवन- मातोश्री की सुरक्षा बढ़ी, सरकार में बगावत के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना में बगावत के बाद अप्रिय घटनाओं की आशंका के मद्देनजर दादर स्थित शिवसेना भवन, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री समेत कई अहम ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने गुरूवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। शिवसेना जिस तरह से दो फाड़ हुई है उससे आशंका है कि पार्टी के ही अलग-अलग गुटों में भिड़ंत हो सकती है। पार्टी के बागी विधायकों के घरों के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा शिवसेना की विभिन्न इलाकों में स्थित शाखाओं के पास भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं जिससे इस पर कब्जा करने के लिए गुटों में आपसी भिड़ंत को टाला जा सके। बागी गुट में शामिल और मुंबई के माहिम से विधायक सदा सरवणकर के मुंबई में लगे पोस्टर पर गुरूवार को नाराज शिवसैनिकों ने कालिख पोत दी और पोस्टर पर गद्दार लिख दिया। इससे पहले नारायण राणे और छगन भुजबल के शिवसेना छोड़ने के समय भी मुंबई में शिवसैनिक हिंसक प्रदर्शन कर चुके हैं। शिवसेना से जुड़े ठिकानों के अलावा पुलिस ने मंत्रालय, राजभवन जैसे अहम ठिकानों पर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए हैं जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। 
 

Created On :   23 Jun 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story