भाजपा विधायक की बयानबाजी से शिवसेना नाराज, लाड ने कहा - वक्त आने पर तोड़ कर दिखाएंगे शिवसेना भवन

Shiv Sena Bhawan will be breaking when the time comes
भाजपा विधायक की बयानबाजी से शिवसेना नाराज, लाड ने कहा - वक्त आने पर तोड़ कर दिखाएंगे शिवसेना भवन
भाजपा विधायक की बयानबाजी से शिवसेना नाराज, लाड ने कहा - वक्त आने पर तोड़ कर दिखाएंगे शिवसेना भवन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के करीबी पार्टी विधायक प्रसाद लाड ने शिवसेना को लेकर विवादित बयान दिया है। लाड ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि वक्त आने पर शिवसेना भवन तोड़ कर दिखाऊंगा। भाजपा विधायक के बयान पर शिवसेना नेताओं ने आपत्ति जताई है। लाड ने कहा कि हमारे पास शिवसेना के सभी नेताओं की कुंडली है।उन्होंने कहा कि नारायण राणे परिवार के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत हुई है। लाड ने भाजपा विधायक नितेश राणे का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हें हमारा इतना डर है की हम माहिम में आए, तो इन्हें लगता है कि सेना भवन फोड़ने आए हैं। चिंता मत करिए, वक्त आने पर वह भी करेंगे। लाड के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि शिवसेना भवन की तरफ टेढ़ी करने की किसी में हिम्मत नहीं है। इस तरह की बयानबाजी करने वाले थोड़े दिनों पहले इसका ट्रेलर देख चुके हैं। गौरतलब है कि हाल ही में शिवसेना भवन के सामने भाजपा व शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झडप हुई थी जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए थे। 

Created On :   1 Aug 2021 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story