उद्धव-आदित्य ठाकरे को जेड प्लस सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर सरकार ने लिया फैसला

Shiv Sena chief Uddhav - Aditya Thackeray gets Z Plus security
उद्धव-आदित्य ठाकरे को जेड प्लस सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर सरकार ने लिया फैसला
उद्धव-आदित्य ठाकरे को जेड प्लस सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर सरकार ने लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उद्धव को अब ‘जेड प्लस’ और आदित्य को ‘वाई प्लस’ सुरक्षा प्रदान की गई है। राज्य गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट के बाद पिता-पुत्र की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों और उद्योगपतियों सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई-घटाई जाती है।

रिपोर्ट तैयार करते वक्त मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाती है। फिलहाल उद्धव ठाकरे को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही थी अब उसे बढ़ा कर ‘जेड प्लस’ कर दिया गया है। जबकि आदित्य की सुरक्षा ‘वाई’ से ‘वाई प्लस’ किया गया है। उद्धव को गृह विभाग की तरफ से बुलेट प्रुफ स्कार्पियों की दी गई है। उनकी सुरक्षा में अब मुंबई पुलिस के एक अधिकारी और चार कांस्टेबल तैनात रहेंगे। साथ बांद्रा स्थित उनके आवास मातोश्री की सुरक्षा भी कड़क कर दी गई है। 

अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर भाजपा को परेशानी में डाला 
आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का राजनीतिक तामपान गरमाने लगा है। इस बीच शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर भाजपा को परेशानी में डाल दिया है। राज्य के विभिन्न इलाकों में राजनीतिक आंदोलन शुरु हैं। बीते फरवरी में अहमदनगर में एक जनसभा के लिए पहुंचे उद्धव ठाकरे के काफिले पर पत्थरबाजी की कोशिश हुई थी। 

Created On :   15 April 2018 9:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story