सरकारी राशन कार्ड धारकों के लिए शिवसेना की हेल्पलाइन

Shiv Sena helpline for government ration card holders
सरकारी राशन कार्ड धारकों के लिए शिवसेना की हेल्पलाइन
सरकारी राशन कार्ड धारकों के लिए शिवसेना की हेल्पलाइन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राशन दुकानों से कार्डधारकों को राशन मिलने में सहायता के लिए शहर शिवसेना ने हेल्पलाइन शुरु की है। शिवसेना के शहर समन्वयक नितीन तिवारी के अनुसार पीड़ित ग्राहक इन मोबाइल नबर पर उसके कोटे के राशन की व अनाज के सरकारी कीमत की जानकारी ले सकता है। ग्राहक को उसके अधिकार का राशन दिलवाने, प्रधानमंत्री योजना द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति व्यक्ति चावल मिलने की जानकारी, व नागपुर जिला अधिकारी द्वारा कोवीड 19 के रिलीफ फंड से अंत्योदय कार्ड धारकों को दी जानेवाली राशन किट की जानकारी दी जाएगी और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अंत्योदय, बीपीएल,केशरी कार्ड धारक व प्राधान्य गट के ग्राहकों को उनका राशन मिला या नहीं। दुकानदारों द्वारा किसी भी प्रकार की जालसाजी करने पर वरिष्ठ अधिकारियों व सरकार को इसकी सूचना देकर इनपर कार्यवाही करवाई जाएगी।  प्रत्येक  कार्ड धारक  अंत्योदय/बीपीएल/केशरी कार्ड(प्राधा न्य गट ) को उनके अधिकार का राशन दुकानदार द्वारा न देने पर व अन्य समस्याओं के लिए नागपुर शहर शिवसेना कि इन हेल्पलाइन पर फोन करे। शिव सैनिकों द्वारा आपकी मदद की जाएगी।

आशीष हाडगे 9921177770,

अक्षय मेश्राम  9850668384,

अब्बास अली  9011199448,

शशिधर तिवारी 9028638104,

अभिषेक धुर्वे।  7387282101,

गौरव शाहू।     9028875200,

Created On :   13 April 2020 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story