बिहार में ताकत दिखाने के लिए तैयार शिवसेना, उम्मीदवारों की सूची जल्द होगी जारी

Shiv Sena ready to show strength in Bihar, list of candidates to be released soon
बिहार में ताकत दिखाने के लिए तैयार शिवसेना, उम्मीदवारों की सूची जल्द होगी जारी
बिहार में ताकत दिखाने के लिए तैयार शिवसेना, उम्मीदवारों की सूची जल्द होगी जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नए तेवर के साथ उतरेगी। शिवसेना बिहार में 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी विधानसभा चुनाव में एक भी दागी उम्मीदवार नहीं उतारेगी। पार्टी की ओर से इस बार महिलाओं को ज्यादा टिकट दिया जाएगा। शनिवार देर रात को शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी की बिहार इकाई को विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी। शिवसेना के बिहार राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में यह जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी। लेकिन पार्टी लगभग बिहार के हर जिले में अपना उम्मीदवार उतारेगी। कई सीटों पर साल 2015 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशियों को फिर से मौका दिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव में एक भी दागी उम्मीदवार नहीं उतारने की निर्देश दिए हैं। चुनाव में महिलाओं को ज्यादा टिकट देने को कहा गया है। शर्मा ने कहा कि पिछले चुनाव में 3 से 4 महिला उम्मीदवार खड़े किए गए थे पर इस बार पार्टी अधिक सीटों पर महिलाओं को मौका देगी। शर्मा ने कहा कि हमने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए युवासेना के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को भेजने की मांग की है। शर्मा ने बताया कि शिवसेना सांसद संजय राऊत पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके साथ ही बिहार चुनाव प्रचार के लिए शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले शिवसेना के बिहार राज्य प्रमुख शर्मा ने शिवसेना सांसद राऊत को 50 सीटों के उम्मीदवारों की सूची दी थी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता चाहते थे कि पार्टी बिहार में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़े। लेकिन आखिर में शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व को पार्टी की बिहार इकाई की बात माननी पड़ी। शिवसेना ने साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में 88 सीटों पर लड़कर 2 लाख 11 हजार वोट हासिल किया था।

 

Created On :   4 Oct 2020 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story