जिला परिषद चुनाव में शिवसेना का एकला चलो , इच्छुकों से मांगा आवेदन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जिला परिषद चुनाव में शिवसेना का एकला चलो , इच्छुकों से मांगा आवेदन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ महाआघाड़ी बनाने जा रही है। लेकिन जिला परिषद चुनाव में शिवसेना ने नागपुर सहित अन्य जिला परिषद चुनाव में "एकला चलो" का नारा दिया है। आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को जिले के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की रविभवन में बैठक हुई। बैठक में आगामी जिला परिषद चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने पर सभी से चर्चा की गई। इसके बाद संपूर्ण 58 जिला परिषद व 116 पंचायत समिति चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने का निर्णय लिया गया। पूर्व मंत्री संजय राठोड ने बताया कि  चुनाव को देखते हुए 2 दिसंबर से सभी इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन रेशमबाग स्थित शिवसेना पार्टी कार्यालय में मंगवाए गए हैं।

उम्मीदवारों की प्रत्यक्ष मुलाकात के बाद सूची पार्टी नेतृत्व को भेजी जाएगी। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों से विधानसभा अनुसार जानकारी ली गई। बैठक में प्रमुखता से  संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, जिला प्रमुख राजू हरणे, संदीप इटकेलवार, सहसंपर्क प्रमुख चंद्रहास राऊत, रामटेक लोकसभा क्षेत्र के उपजिला प्रमुख प्रदीप ठाकरे उपस्थित थे। इस अवसर पर नागपुर जिले से उपजिला प्रमुख अशोक झिंगरे, पुरुषोत्तम धोटे, वर्धराज पिल्ले, दिलीप माथनकर, देवेंद्र गोडबोले, संगठक नरेश धोपटे, संतोष केचे, घनश्याम मक्कासरे, खुशाल लांजेवार, प्रवीण सावरकर, दीपक मुले, मधुकर दलवी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। 

सेना का इस तरह है प्रभाव 
नागपुर जिले में शिवसेना का एक सांसद है, लेकिन विधायक एक भी नहीं। जिला परिषद में 8 सदस्य हैं।  नागपुर जिला परिषद क्षेत्र में रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1999 से शिवसेना का कब्जा है। हालांकि शिवसेना को जिले के विधानसभा सीटों पर खास सफलता नहीं मिली है। रामटेक विधानसभा क्षेत्र 2014 तक सेना के कब्जे में था। लेकिन 2014 में शिवसेना के आशीष जैस्वाल, भाजपा के मल्लिकार्जुन रेड्डी से चुनाव हार गए। 2019 के चुनाव में भाजपा के मल्लिकार्जुन रेड्डी चुनाव हार गए और शिवसेना के बागी उम्मीदवार के रूप में आशीष जैस्वाल विजयी हुए। फिलहाल आशीष जैस्वाल निर्दलीय विधायक है। उन्होंने शिवसेना को समर्थन दिया है।  

Created On :   22 Nov 2019 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story