- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आठवले की उम्मीदों पर फिरा पानी : ...
आठवले की उम्मीदों पर फिरा पानी : दक्षिण- मध्य मुंबई सीट पर शिवसेना के राहुल शेवाले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में दक्षिण- मध्य मुंबई सीट से शिवसेना के राहुल शेवाले उम्मीदवार होंगे। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शेवाले के उम्मीदवारी की घोषणा की। उद्धव के ऐलान से आरपीआई अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि आठवले इस सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन शिवसेना आठवले के लिए यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी। आठवले इस सीट के लिए दबाव बनाए इससे पहले ही उद्धव ने शेवाले के उम्मीदवारी की घोषणा कर दी। रविवार को मातोश्री में सांसद के रूप में शेवाले के कामकाज की रिपोर्ट का ई-विमोचन किया। उद्धव ने सांसद के रूप में शेवाले द्वारा किए गए कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कैसा होना चाहिए। इसका उत्तम उदाहरण शेवाले ने जनता के सामने रखा है। उद्धव ने शेवाले से कहा कि आप ने पांच साल के कामकाज की रिपोर्ट को जनता के सामने रखी है। अब अगले पांच सालों में चार गुना काम करना है। इसके लिए मैं, पार्टी और कार्यकर्ता आपके साथ खड़े रहेंगे।
Created On :   10 March 2019 6:53 PM IST