शिवराज सरकार अधर्म के साथ चल रही- कम्प्यूटर बाबा

Shivraj government is running with unrighteousness - Computer Baba
शिवराज सरकार अधर्म के साथ चल रही- कम्प्यूटर बाबा
युवाओं को सरकार के छलावे से सावधान रहने कर रहे जागरूक शिवराज सरकार अधर्म के साथ चल रही- कम्प्यूटर बाबा

डिजिटल डेस्कछिंदवाड़ा। कम्प्यूटर बाबा (नामदेवदास त्यागी) ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार अधर्म के रास्ते पर चल रही है। उनके राज में साधु संतों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। उनके आश्रम तोड़े जा रहे हैं। गौशालाओं का निर्माण बंद करा दिया गया है। नर्मदा से रेत का उत्खनन जारी है। युवाओं को छला जा रहा है। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि वे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं। खासतौर पर युवाओं को सरकार के छलावे से सावधान रहने जागरूक कर रहे हैं। तीन दिनों से छिंदवाड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच रहे कम्प्यूटर बाबा ने यह बात बुधवार को कांग्रेस नेता आनंद बक्षी के निवास पर मीडिया से चर्चा में कही।
कम्प्यूटर बाबा ने कमलनाथ की 15 माह की सरकार और वर्तमान शिवराज सरकार में अंतर बताए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने आते ही सड़क पर घूमने वाले पशुओं के लिए गौशालाओं का निर्माण शुरू किया था। हजारों गौशालाएं बननी थी, जिनमें कुछ बन चुकी हैं, कुछ अधूरी हैं और कुछ का निर्माण शुरू होना था। शिवराज सरकार ने आते ही गौशालाओं का निर्माण बंद करा दिया। कमलनाथ सरकार ने नर्मदा से अवैध खनन रोकने सख्त कदम उठाए थे, जबकि अब हजारों डंपर रेत रोज निकल रही है। कन्या विवाह योजना में कांग्रेस शासन ने 51 हजार रुपए का प्रावधान किया था। भाजपा सरकार ने घटाकर 25 हजार कर दिया। मीडिया के सवालों पर खुद का आश्रम तोड़े जाने का दर्द भी छलका, बाबा ने कहा कि साधु संतों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोकतंत्र यात्रा शुरू की थी, इसके बाद उनके आश्रम पर बुलडोजर चला दिया गया। जिसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई है। बाबा-साधुओं के राजनीति में दखल के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी साध्वी हैं। अब वे कांग्रेस से आग्रह करेंगे कि अधिक से अधिक साधुओं को टिकट दे। बाबा ने कहा कि चाहे फांसी क्यों न दे दी जाए वे नर्मदा के संरक्षण और गौशालाओं के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Created On :   11 Aug 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story