सांसद तुमाने ने उठाया संतरा किसानों का मसला, 25 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे की मांग

shivsena MP tumane raised the problem of orange farmers
सांसद तुमाने ने उठाया संतरा किसानों का मसला, 25 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे की मांग
सांसद तुमाने ने उठाया संतरा किसानों का मसला, 25 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने ने संसद में नागपुर जिले में संतरे के पेड़ों में लगी बीमारी का मसला उठाया और मांग की कि इस बीमारी से जिन किसानों का नुकसान हुआ है। उन्हें केन्द्र सरकार कम-से-कम 25 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे। तुमाने ने यह मसला आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होने सदन को बताया कि नागपुर जिला पूरे देश में संतरा उत्पादक के रूप में जाना जाता है। लेकिन आज यहां के किसान संतरा के पेड़ों में लगी फाइटोकेटेरिया डायबिया नामक बीमारी से परेशान हैं। हालत यह है कि संतरे के जो फल पेड़ पर लगे थे, इस बीमारी के चलते वे फल पेड़ से नीचे गिरते जा रहे हैं। यही वजह है कि नागपुर के संतरे इस साल अब तक नहीं दिख रहे। शिवसेना सांसद ने सरकार से आग्रह किया है कि संतरे की जो फसल बर्बाद हुई हैं, उसकी जांच के लिए वहां संबंधित कृषि अधिकारियों को भेजा जाए। साथ ही श्री तुमाने ने मांग की कि जांच के बाद केन्द्र सरकार पीड़ित किसानों को कम-से-कम 25 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा प्रदान करे, ताकि संतरा किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके।

जलगांव जिले को केन्द्र की प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग

जलगांव से भाजपा सांसद एटी नाना पाटिल ने शुक्रवार को लोकसभा में जिले के पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित मुद्दा उठाया और मांग की कि पर्यटन स्थलों का विकास करने और इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिले, इसलिए जिले को केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना में शामिल किया जाए। विशेष उल्लेख में इस मुद्दे को उठाते हुए सांसद पाटिल ने कहा कि जिले में कई धार्मिक और पर्यटन स्थल है। जिले में प्राचीन ओंकारेश्वर मंदीर, उनपदेव गरम पानी का कुंड, तापी-गिरना-अंजनी नदी के संगम पर बना रामेश्वर मंदीर, रानी लक्ष्मीबाई के पिता द्वारा बनाया पारोला किला आदि पर्यटन और धार्मिक स्थलों को देखने यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या पर्यंटक पहुंचते है। उन्होने कहा कि यहां पर्यटकों के लिए पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही है।

Created On :   29 Dec 2017 10:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story