महावितरण को जोर का झटका : आंधी- तूफान से लाखों का नुकसान

Shock to Mahavitaran: Loss of lakhs due to storm and wind
महावितरण को जोर का झटका : आंधी- तूफान से लाखों का नुकसान
महावितरण को जोर का झटका : आंधी- तूफान से लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में दो दिन के दौरान आंधी, तूफान से ग्रामीण क्षेत्र में महावितरण को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभवित हुई थी। विद्युत व्यवस्था लड़खड़ा गई थी: महावितरण के अधीक्षक अभियंता नारायण आमझरे ने बताया कि 31 मई व 1 जून को आंधी, तूफान व बारिश से शहर व ग्रामीण में बिजली सयंत्र खराब हुए। ब्रेकडाउन होने के साथ ही पोल गिरने, केबल टूटने की घटनाएं हुईं। ग्रामीण क्षेत्र में महावितरण के हाई प्रेशर  लाइन (उच्च दाब) के 46 व लो प्रेशर लाइन (लघु दाब) के 105 विद्युत पोल गिर गए। 12 डीपी खराब हुई।  ग्रामीण में सबसे ज्यादा नुकसान मौदा में हुआ। इसके अलावा रामटेक, कामठी, कन्हान, झुल्लर, वडोदा गांव में भी नुकसान हुआ। 12 में 5 डीपी मौदा में खराब हुई। इससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। काटोल विभाग के रिधोरा, बाजारगांव, सावरगांव, जलालखेड़ा व सावनेर विभाग के गोंडखैरी, कलमेश्वर, उमरेड विभाग के कुही, मोहाडी, डोंगरगाव, मकरधोकड़ा में भी विद्युत व्यवस्था लड़खड़ा गई थी। कुछ जगहों पर अभी भी पोल खड़े करने का काम चल रहा है। विभाग ने दावा किया है कि 2 दिन में संबंधित इलाकों में भी बिजली आपूर्ति पूर्ववत हो जाएगी।
 

Created On :   3 Jun 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story