- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ब्रांंडेड कंपनी के नाम पर चाइना मेड...
ब्रांंडेड कंपनी के नाम पर चाइना मेड सामान बेचते दुकानदार धरे गए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। एक ब्रांडेड कंपनी की शिकायत के आधार पर जांच टीम ने जीजीबाई काम्प्लेक्स में संचालित एजीसी सिस्टम कम्प्यूटर सेल्स एंड सर्विस और डिजिटल एक्स इंफोटैक्स नामक शॉप की जांच में यहां से ब्रांडेड कंपनी के टोनर और 22 बोतल प्रिंटर इंक मिली। यह सभी कम्प्यूटर सामग्री चाइनामेड पाए गए, जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे।
कोतवाली में पदस्थ एसआई धर्मेन्द्र धुर्वे ने बताया कि इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर गौरव श्रीवास्तव की शिकायत पर दोनों दुकानों का संचालन कर रहे मान्धाता कॉलोनी निवासी दिनेश पिता गुलाब कसेरा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 51/63 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
500 टोनर की कीमत पांच हजार
जांच अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रांडेड कम्पनी के 12 ए नम्बर के एक टोनर की कीमत 5500 रुपए है, जबकि यही चाइनामेड टोनर पांच सौ रुपए में मिल जाता है। डिजिटल एक्स इंफोटैक्स के संचालक यही चाइनमेड सामान ग्राहकों को कंपनी की कीमत पर बेच रहे थे।
ऐसे खुला मामला
ब्रांडेड कंपनी की कम्प्यूटर सामग्री का उपयोग कर रहे ग्राहकों की कंपनी के हेल्पलाइन नम्बरों पर गुणवत्ता संबंधी शिकायतें बढ़ रही थीं। दुकानदार ब्रांडेड कंपनी से सामान भी नहीं खरीद रहा था। इन्हीं शिकायत के आधार पर कंपनी ने अपनी जांच टीम छिंदवाड़ा भेजी थी।
Created On :   9 July 2017 10:34 PM IST