- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सर्राफा दुकानदार और गैराज संचालक को...
सर्राफा दुकानदार और गैराज संचालक को पेचकस से जख्मी कर लूटा, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शांतिनगर इलाके में दो युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए सर्राफा दुकानदार व गैराज संचालक पर पेचकस से हमला कर जख्मी कर दिया। उनसे नकदी 2500 रुपए छीन लिए। आरोपियों ने परिसर में दो पानठेले और एक फूल की दुकान में रखे सामान को फेंककर नुकसान किया। खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले आरोपी आकाश उर्फ गोगा मुकेश वर्मा (30) प्रेमनगर और प्रतीक तेजभान तिवारी (25) के खिलाफ धारा 394,427,34 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की शांतिनगर पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेशिमबाग सिरसपेठ निवासी मनोज विठ्ठल बलगेवार (45) ने शांतिनगर थाने में आरोपी आकाश उर्फ गोगा वर्मा और उसके दोस्त प्रतीक तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मनोज ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमनगर झंडा चौक में मां संतोषी ज्वेलर्स नामक दुकान है। 9 फरवरी को दोपहर करीब 2.15 से 2.30 बजे के दौरान मनोज अपनी दुकान पर थे। इस दौरान आरोपी आकाश और प्रतीक पहुंचे और मनोज से कहा कि ‘दुकान क्यों बंद नहीं किया’। इसके बाद पेचकस से दुकान के काउंटर का कांच फोड दिया। आकाश ने मनोज से 2 हजार रुपए की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर आकाश ने मनोज के सिर में पेचकस से मारकर जख्मी कर दिया। मनोज ने घबराकर आरोपी आकाश को दो हजार रुपए दे दिए। आरोपी आकाश घायल मनोज के सामने की गैराज में गया और गैराज के मालिक महेश मुलचंदजी पात्रे से पैसे मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी प्रतीक ने महेश के सिर में गैराज से टी पाना उठाकर मार दिया। प्रतीक ने महेश की जेब से जबरन 500 रुपए छीन लिए। इसके बाद आरोपियों ने अतुल पान पैलेस, रोशन पान मंदिर व श्री गणेश फूल भंडार नामक दुकान का सामान फेंककर नुकसान किया। इस मामले में मनोज की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रमेश गोमासे के खिलाफ धारा 394,427,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   11 Feb 2022 6:21 PM IST