- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिना रेड मार्क के थमाई मूर्तियां,...
बिना रेड मार्क के थमाई मूर्तियां, दुकानदारों ने खुलेआम किया उल्लंघन, मनपा ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में श्री गणेश स्थापना के दिन बाजार में पीओपी मूर्ति विक्रेताओं ने खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया। नियमानुसार उन्हें पीओपी मूर्तियों पर लाल निशान और अपनी दुकानों के सामने पीओपी मूर्ति के बोर्ड लगाने थे, लेकिन नियमों की अनदेखी कर श्रद्धालुओं की आंखों में धूल झोंक कर उन्होंने मूर्तियों को बेचा। गणेश स्थापना के दिन गुरुवार को मूर्ति खरीदने के लिए शहर के बाजारों में भारी भीड़ थी। इसका फायदा उठाते हुए मूर्ति विक्रेताओं ने पीओपी को लाल निशान लगाए बिना ग्राहकों को मूर्तियां थमा दी। अनेक ग्राहकों ने मिट्टी की मूरत समझकर इन्हें खरीदा।
इस दौरान मनपा के विविध जोन कार्यालयों द्वारा बाजारों में लगभग 735 दुकानों में नियमों की जांच-पड़ताल की गई, जिसमें 90 प्रतिशत दुकानों में नियमों का सरेआम उल्लंघन पाया गया। इन दुकानदारों से मनपा ने दंडात्मक कार्रवाई के रूप में 2 लाख 43 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। ऐसे में ग्राहकों की बड़े पैमाने पर लूट होने का मामला सामने आया है।
नियमों का खुला उल्लंघन
बता दें कि कुछ वर्ष पहले मनपा सभागृह ने एक प्रस्ताव पारित कर पीओपी मूर्ति बिक्री पर बैन लगा दिया था, लेकिन कानून में किसी के रोजगार पर रोक लगाने का प्रावधान नहीं होने से हाईकोर्ट ने इस प्रतिबंध को खारिज कर दिया था। ऐसे में पीओपी विक्रेताओं के लिए नए नियम बनाए गए थे। पीओपी विक्रेताओं को मूर्ति बेचते समय उस पर लाल निशान लगाने और दुकान के सामने बोर्ड लगाने की सख्ती की गई थी, जिसमें लिखना था कि यहां पीओपी की मूर्तियां बेची जाती हैं, लेकिन ग्राहकी की भीड़ में दुकानदारों ने इन नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया। न मूर्ति पर निशान लगाए और न दुकानों के सामने बोर्ड। ऐसे में अनेक भक्तों ने मूर्ति को मिट्टी का समझकर खरीद लिया। करीब 90 प्रतिशत दुकानदार लोगों की आंखों में धूल झोंकते नजर आए।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
गुरुवार को सभी बाजारों में जाकर जोन कार्यालयों की टीम ने कार्रवाई की है। लगभग 735 दुकानों की जांच की गई, जिनसे 2.43 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
-डॉ. प्रदीप दासरवार, स्वच्छता अधिकारी, मनपा
Created On :   15 Sept 2018 2:06 PM IST