- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चबूतरों में तनी दुकानें, आम रास्ता...
चबूतरों में तनी दुकानें, आम रास्ता में भी हो गया कब्जा
डिजिटल डेस्क शहडोल नगर की सब्जी मण्डी अव्यवस्था की शिकार होकर रह गई है। पूरी मण्डी तो क्या मुख्य सडक़ में भी दुकानें बेतरतीब ढंग से लगती हैं। अतिक्रमण की भरमार है। जिन चबूतरों पर सब्जी की दुकानें लगनी चाहिए, वहां दुकानें बनाकर जूता चप्पल व कपड़ों की दुकानें सजाई जा रही हैं। यहां तक कि आम रास्ते को भी जाली लगाकर कब्जे में ले लिया गया है। सब्जी मण्डी का पुराना शेड जर्जर हो गया है। व्यवस्था सुधारने का कार्य नगरपालिका का है, लेकिन उसका कार्य केवल बैठकी वसूली तक ही सीमित होकर रह गया है।
चबूतरों पर बनी दुकानें
मुख्य रोड से पंचायती मंदिर की ओर निकलने वाली सडक़ से लगे सहकारी बैंक की दीवार से सटाकर नगरपालिका द्वारा चबूतरों का निर्माण कराया गया था। ताकि इनमें सब्जी की दुकानें लग सकें। लेकिन अधिकांश चबूतरों में नगरपालिका की नाक के नीचे पक्का निर्माण कराकर दुकान की शक्ल दे दी गई। बना ली गई कई दुकानों में चूता-चप्पल व कपड़े आदि की दुकानें लग रहीं हैं। जिन्हें वह जगह एलाट हुई थी वे बकायदे निर्माण कराकर किराए से चला रहे हैं। यही नहीं अधिकतर दुकानदार आधी सडक़ तक टेबिल व तखत निकालकर दुकानें सजाते हैं। जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है।
आम रास्ते में लगा दी जाली
सब्जी मण्डी में मंदिर के पीछे कोतवाली रोड को जोडऩे वाले स्थान पर जगह रिक्तथा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आम रास्ता था। जिससे लोग व छोटे मोटे वाहन तथा ठेले आदि निकल जाते थे। लेकिन कुछ दिन पहले इस जगह को ब्लाक कर जाली लगा दी गई है। नगरपालिका के साथ सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की गई। लेकिन बताते हैं कि नगरपालिका के कुछ कर्मचारी आए जरूर, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के चले गए।
जर्जर शेड में नहीं लगती दुकानें
नगरपालिका द्वारा वर्ष १९९०-९१ में आधुनिक तरीके से शेड व चबूतरों का निर्माण कराया गया था। लेकिन वर्तमान में कुछ दुकानें ही किनारे की ओर लगती है। क्योंकि शेड जर्जर हो चुका है। सीलिंग टूटकर गिरने से कई घायल हो चुके हैं। गंदगी भरी हुई है। अब दुकानें मेन रोड व किनारों पर लगाई जा रही हैं। इतने वर्षों बाद भी नगरपालिका ने मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। सब्जी मण्डी व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय ने बताया कि कई बार आवेदन दिया लेकिन व्यवस्था नहीं सुधर रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए भी प्रयास नहीं हो रहे हैं।
इनका कहना है
अतिक्रमण हटाने का कार्य पुलिस बल व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सहयोग से किया जा सकता है। शेड की मरम्मत के लिए इंजीनियर को निर्देश देंगे कि जल्द स्टीमेट तैयार कर कार्य शुरु कराएं।
अमित तिवारी, सीएमओ नगरपालिका
Created On :   1 Feb 2022 3:18 PM IST