बसों की कमी, शुरू नहीं हुई पर्यटन बस पर्यटकों के लिए थी सुविधाजनक

Shortage of buses, did not start tourist bus was convenient for tourists
बसों की कमी, शुरू नहीं हुई पर्यटन बस पर्यटकों के लिए थी सुविधाजनक
नागपुर बसों की कमी, शुरू नहीं हुई पर्यटन बस पर्यटकों के लिए थी सुविधाजनक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भ्रमण के लिए अहम समझी जाने वाली एसटी की पर्यटन बस को अब ब्रेक लग चुका है। बसों का टोटा होने से इस बस को बंद किए महीनों हो गए हैं. बावजूद इसके अभी शुरू नहीं किया गया है। अधिकारियों की मानें, तो बसों की संख्या कम होने से इसे शुरू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में नागपुर घूमने की इच्छा रखने वाले यात्रियों की फजीहत हो रही है। 

एक साथ 6 स्थानों का भ्रमण

नागपुर जिले में कई ऐसे पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जहां लोग छुट्टी के दिन जाकर घूमना पसंद करते हैं। निजी वाहनों का किराया अधिक होने से लोग हर जगह नहीं जा पाते हैं, लेकिन पर्यटन बस होने से लोगों को सुविधा होती थी। एसटी महामंडल ने एक पर्यटन बस को शुरू किया था, जो 6 जगह पर्यटकों को घूमाने ले जा रही थी।। उपरोक्त बस सुबह गणेशपेठ बस स्टैंड से शुरू होकर पहले वाड़ी के आगे बने सुराबर्डी जाती थी। यहां कुछ देर रुकने के बाद बस धापेवाड़ा पहुंचती थी। यहां से आदासा फिर खिंडसी, रामटेक व आखिर में ड्रैगन पैलेस होकर वापस गणेशपेठ पहुंचती थी। इस बस का किराया बड़ों के लिए 250 और बच्चों के लिए 130 रुपए था। ऐसे में हर किसी के लिए यह बस अहम थी, लेकिन अब इसे नहीं चलाए जाने से पर्यटक मायूस हैं और इसका इसके इंतजार कर रहे हैं।

Created On :   27 March 2023 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story