- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मलेरिया विभाग में कर्मचारियों का...
मलेरिया विभाग में कर्मचारियों का टोटा, महीनों बाद भी पूरी नहीं हो पा रही टेस्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नियमानुसार 8 दिन के भीतर होनेवाली टेस्ट महीनों बाद भी नहीं हो पा रही है। यह हाल है मनपा के हिवताप विभाग का। इसका मुख्य कारण लैब टेक्नीशियन की कमी है। आंकड़ों की बात करें तो इस वर्ष पिछले वर्ष के लंबित 13 हजार से ज्यादा टेस्ट पूरे किए गए हैं। ऐसे में यदि कोई मलेरिया से पीड़ित है, तो विभाग उसके लिए उपाय योजना कब करेगा, यह सवाल सामने है। बारिश के मौसम में मच्छर और कीट जनित रोगों का वैसे ही प्रकोप बढ़ जाता है। पूरे शहर की आबादी 30 लाख के पार है, और सभी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी मनपा के कंधों पर है।
अनेक कामों की जिम्मेदारी
मनपा का मलेरिया विभाग शहर में मच्छरों से होनेवाली बीमारियों को नियंत्रित करने का काम करता है। मच्छरों की पैदावार को रोकने के लिए फॉगिंग करने से लेकर घर-घर में जाकर बीमार व्यक्ति का सैंपल लेकर उनकी जांच करना आदि गतिविधियां इनके जिम्मे होती है। इन सैंपल के टेस्ट में पॉजिटिव मिलने पर उक्त व्यक्ति की बीमारी के लिए उपाय योजना करना का भी जिम्मा इन्हीं के भरोसे होता है। नियमानुसार सैंपल लेने के 8 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट आना जरूरी है, लेकिन मैनपॉवर की कमी के कारण महीनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है।
हर महीने सैंपल से ज्यादा ही टेस्ट होती है
घर-घर जाकर उपरोक्त विभाग की टीम बीमार व्यक्तियों का ब्लड सैंपल लेती है। लैब में लाकर स्लाइड के माध्यम से टेस्ट किया जाता है। गत वर्ष हजारों लिए सैंपल में लैब टेक्नीशियन की कमी के कारण 13 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट नहीं हो सके। उन सैंपल को इस साल के हर महीने जांचा जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अगस्त तक विभाग में 1 लाख 60 हजार 7 सौ 62 सैंपल लिए हैं, जबकि टेस्ट 1 लाख 74 हजार 1 सौ 31 की टेस्ट हुई है। इसमें 13 हजार 3 सौ 69 सैंपल गत वर्ष के हैं।
1150 ही पेंडिंग केस
हमारे पास केवल 2 ही लैब टेक्नीशियन हैं। बावजूद इसके हमारी तरफ से लगातार टेस्टिंग होती रहती है। गत वर्ष के बैकलॉग को क्लीयर किया है। अगस्त माह तक केवल 1150 ही पेंडिग केस हैं, जिसमें 994 का टेस्ट आरडीके से किया है। ऐसे में एक सौ से ज्यादा भी पेंडिग केस नहीं है।
-जयश्री थोटे, मलेरिया अधिकारी, मनपा नागपुर
Created On :   6 Sept 2019 2:03 PM IST