- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शादी के सपने दिखाकर करता रहा रेप,...
शादी के सपने दिखाकर करता रहा रेप, बाद में दूसरी युवती के साथ कर ली शादी

- सपने दिखाकर करता रहा रेप
- इंस्टाग्राम पर बनाई फर्जी आईडी
- किशोरी की आबरू लूटने का प्रयास
- दूसरी युवती के साथ कर ली शादी
- शराब के साथ पकड़ी महिला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी के सपने दिखाकर एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी सुमित आनंद थूल (30) कुंजीलाल पेठ अजनी निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि पीड़िता दो बार गर्भवती हो गई थी। सुमित ने उसका जबरन गर्भपात कराया। बाद में युवती से शादी करने से मुकर गया। उसने दूसरी युवती से विवाह कर लिया। यह बात पता चलने पर युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पीड़िता का आरोप है कि जब वह इस मामले की शिकायत करने अजनी थाने में गई थी, तब रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की जा रही थी। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद अपराध दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार अजनी क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह 15 वर्ष की थी, तब सुमीत ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। जब वह टयूशन जाती थी, तो आरोपी दोपहिया वाहन लेकर उससे मिलने आता था। एक बार वह उसे सोनेगांव क्षेत्र में शाम को लेकर गया। पीड़िता का आरोप है कि उसने जंगल में उसके साथ पहली बार जबरन रेप किया था। वह उसे झांसा देता रहा कि जब वह 18 साल की हो जाएगी, तब दोनों शादी कर लेंगे। इस बीच उसने पीड़िता के साथ कई बार संबंध बनाया। 2019 में उसने शादी करने का वादा किया, लेकिन बाद में दूसरी युवती से शादी कर ली।
इंस्टाग्राम पर युवती के नाम से बनाई फर्जी आईडी
उधर जरीपटका थानांतर्गत एक 23 वर्षीय युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसे परेशान करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी इंस्टाग्राम पर युवती की तस्वीरें भी अपलोड करता था। साथ ही उसके मोबाइल पर बार-बार फोन और मैसेज भेजकर उसे परेशान कर रखा था। आरोपी सुजीत दहीवले की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी सुजीत दहीवले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सुजीत दहीवले और पीड़ित युवती एक दूसरे को वर्ष 2018 से पहचानते थे। सुजीत ने उसे वर्ष 2018 से 29 मई 2019 के दरमियान काफी परेशान किया। सुजीत और पीड़िता के बीच प्रेम संबंध थे। बाद में पीड़िता ने उससे दूरी बना ली थी, जिसके चलते सुजीत ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
जिसकाे मौका मिला, उसी ने किया किशोरी की आबरू लूटने का प्रयास
एक किशोरी के साथ पहली बार उसके जीजा ने दुष्कर्म किया, दूसरी बार उसके चचेरे भाई ने कुकर्म का प्रयास और तीसरी बार मकान मालिक ने उसकी आबरू लूटने की कोशिश की। पीड़िता तीन साल से इसी तरह प्रताड़ना झेलती आ रही है। जिसको मौका मिला उसी ने उसके साथ मनमानी की। इस बार मकान मालिक ने छत पर सोई किशोरी की आबरू से खिलवाड़ करने की कोशिश की, तो मामला एमआईडीसी थाने में पहुंच गया। मामला थाने में पहुंचने के बाद उसके नराधम जीजा और चचेरे भाई की करतूूत सामने आई। पीड़ित युवती के साथ वर्ष 2016 में भंडारा के कांद्री क्षेत्र में एक शादी समारोह में जाने पर उसके जीजा ने मौका पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। ऐसे ही एक मौके पर उसके चचेरे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता के साथ यह सारी ज्यादती होने का खुलासा तब हुआ जब लता मंगेशकर अस्पताल में बीमार होने पर उसे भर्ती किया गया। पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
स्टेशन पर शराब के साथ पकड़ा महिला यात्री को
एक मामले में महिला आरोपी को शराब के साथ आरपीएफ ने स्टेशन पर पकड़ लिया। महिला के कब्जे से शराब की 10 बोतलें मिलीं। शराब की कीमत 520 रुपये हैं। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त भवानी शंकरनाथ के मार्गदर्शन में थाना निरीक्षक आर.आर. जेम्स के नेतृत्व की गई। दोपहर 1 बजे ट्रेन नं.-12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के समय मुंबई छोर पर एक महिला बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनिता शंकर गुरमीटरवार (45), निवासी चंद्रपुर बताया। बैग के बारे में पूछने पर बैग में शराब होने की जानकारी उसने दी। उसे आरपीएफ थाना लाकर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया।
देशी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
वहीं कुही से करीब 12 किमी दूर स्थित मौजा रूयाड़ से एक आरोपी को देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस के साथ कुही पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर करीब 12.45 से पौने दो बजे के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम मनोज रामकृपाल सिंह (48), अमर नगर, वानाडोंगरी, हिंगना निवासी है। कुही पुलिस को एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर घूमने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस मनोज तक पहुंची। जांच के दौरान उसके पास देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस मिले। इससे संबंधित दस्तावेज मांगने पर आरोपी टालमटोल जवाब देने लगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत कुही पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक परघने कर रहे हैं।
मोबाइल और नकदी चोरी
सोनेगांव थानांतर्गत डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से किराए पर ट्रैक्सी से घर जाना एक व्यक्ति को उस समय महंगा पड़ गया जब घर पहुंचने पर उसने टैक्सी की डिक्की से सामान निकालने के लिए खोला तो होश उड़ गए। डिक्की में रखा मोबाइल व नकदी 50 हजार रुपए गायब हो गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार ललित पाटील ऊंटखाना मेडिकल चौक निवासी गत दिनों हवाईअड्डे पर उतरने के बाद सोनेगांव स्थित डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर विमानतल से वाहन पार्किंग क्र. 3 से टैक्सी क्र. एम एच- 31- सीए- 6558 से घर गए। उन्होंने इस कार की डिक्की में रखे सामान को उतारा। उन्हें मोबाइल व नकदी दिखाई नहीं दिया। तब उन्होंने सोनेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिल्लू पंप जब्त करने वाली टीम पर हमला
आशीनगर जोन में शनिवार को टिल्लू पंप लगाकर अवैध रूप से पानी खींचने वालों पर कार्रवाई करने के लिए ऑरेंज सिटी वॉटर (ओसीडब्ल्यू) की टीम पहुंची। कार्रवाई के दौरान बुनकर कॉलोनी आजाद नगर में लोगों ने ओसीडब्ल्यू की गाड़ी पर हमला कर दिया। पत्थर और डंडों से गाड़ी के कांच फोड़ दिए। कार्रवाई का विरोध करते हुए लोग गाली-गलौज पर उतर आए। पांचपावली थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
अधिकारी से गाली-गलौज, मारपीट करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार
इसी तरह सदर थानांतर्गत सिविल लाइंस स्थित राज्य प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण कार्यालय के अधिकारी कक्ष में जबरन घुसकर अधिकारी कमलाकर धामगे से मारपीट करने वाले वनविभाग के निलंबित कर्मचारी दिवाकर बाबूराव धांडे के खिलाफ धारा 353, 332,189 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। गाली-गलौज और धमकी : पुलिस सूत्राें के अनुसार, प्लाॅट नं. 603, सेन्युरियल टॉवर ओरबिटल एम्पायर फेज 2, एकात्मता नगर, जयताला निवासी 57 वर्षीय कमलाकर वासुदेव धामगे सिविल लाइंस स्थित प्रशासकीय इमारत क्र. 2, राज्य प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण कार्यालय नागपुर में अपने कक्ष में गत 31 मई को बैठकर शासकीय कार्य कर रहे थे। उन्होंने सदर पुलिस को बताया कि 50 वर्षीय आराेपी दिवाकर बाबूराव धांडे (जुनी शुक्रवारी कुणबीपुरा, रेशमबाग रोड, नागपुर निवासी) उनके कक्ष में जबरन घुस गया। गाली-गलौज करने के साथ ही धमकाने लगा। उन्होंने समझाने की कोशिश की, पर उस पर कोई असर नहीं पड़ा। पीड़ित कमलाकर की शिकायत पर सदर थाने के उपनिरीक्षक नागरगोजे ने आरोपी दिवाकर धांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
Created On :   2 Jun 2019 3:53 PM IST