श्रावणी और ईश्वरी ने राष्ट्र स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में मारी बाजी

Shravani and Ishwari won the national level shooting competition
श्रावणी और ईश्वरी ने राष्ट्र स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में मारी बाजी
वरुड श्रावणी और ईश्वरी ने राष्ट्र स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, वरुड। स्थानीय शिव छत्रपति क्रीड़ा प्रबोधनी व न्यू ऑरेंज सिटी कॉनवेंट की छात्रा श्रावणी श्रीराव व ईश्वरी श्रीराव ने राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में शानदार सफलता प्राप्त की है। भोपाल हुई नेशनल स्पर्धा में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर दोनों छात्राओं का भारतीय टीम चयन प्रक्रिया के लिए चयन हुआ है। श्रावणी ने सबसे अधिक 622.3 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम तथा देश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है और ईश्वरी ने 598 अंक प्राप्त किए है। इसलिए दोनों छात्राओं का भारतीय टीम चयन स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक यशपाल दवंडे को दिया। श्रावणी और ईश्वरी की सफलता पर डा. मीना बंदे, डा. राजेंद्र राजोरिया, अनिल गुल्हाने, डा. राम गोधने, सुधाकर ठाकरे, गोपाल वानखडे, श्याम खंडेवाल, लोकेश अग्रवाल, संदीप क्षीरसागर, प्राचार्य माधुरी भोंडे, प्रतीक शुक्ला ने अभिनंदन किया। 

Created On :   17 Dec 2021 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story