- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मालविका बंसोड़ बनीं अंडर-17 इंडिया...
मालविका बंसोड़ बनीं अंडर-17 इंडिया नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने इस वर्ष लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 लड़कियों में नंबर वन खिलाड़ी बन गई हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में मालविका ने छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए टॉप रैंक हासिल कर ली। मालविका ने इस सत्र में अपने कोच व पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण माकोड़े के मार्गदर्शन में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही मालविका नागपुर की ऐसी पहली जूनियर खिलाड़ी बन गईं, जिन्हें रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा सबसे कम आयु में सीनियर नेशनल में नागपुर का प्रतिनिधित्व करने के मामले में भी उनके नाम कीर्तिमान दर्ज है।
लगातार कामयाबी
सत्र के आरंभ में मालविका बाई की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर थीं, लेकिन सितंबर तक उन्हें एक स्थान की छलांग लगाने में कामयाबी मिली। इसके बाद नागपुर में हुई सीनियर नेशनल और गुवाहाटी में हुई जूनियर नेशनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए मालविका ने रैंकिंग के शिखर तक पहुंचने का सफर पूरा किया। वर्ष 2015 की समाप्ति तक मालविका ने अंडर-15 बालिकाओं में देश के दूसरे नंबर की खिलाड़ी बनने का गाैरव हासिल किया था। हाल ही में उन्हें प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई रॉकेट्स से खेलने का न्योता मिला था, लेकिन लगातार खेलने के कारण उन्होंने बैडमिंटन के इस महाकुंभ में फिलहाल नहीं खेलने का निर्णय लिया।
वर्ष 2017 में मालविका का प्रदर्शन
-नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक
-परभणी राज्य स्तरीय स्पर्धा की विजेता
-कराड राज्य स्तरीय स्पर्धा में अंडर-17 व 19 वर्ग में स्वर्ण पदक
-सांगली राज्य स्तरीय स्पर्धा के अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक {नागपुर में इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा के अंडर-19 में बनी विजेता
-चेन्नई ऑल इंडिया जूनियर में अंडर-19 का स्वर्ण
-चंडीगढ़ कृष्णा खेतान ऑल इंडिया के अंडर-17 में स्वर्ण
-मलेशिया एशियन बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व
-इंडोनेशिया वर्ल्ड जूनियर में देश का प्रतिनिधित्व
-गुवाहाटी जूनियर नेशनल में दो कांस्य पदक
-गुवाहाटी जूनियर नेशनल के अंडर-17 में जीता रजत
-सीनियर नेशनल में खेलने वाली नागपुर की सबसे कम आयु की खिलाड़ी
मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण : मालविका
मालविका ने कहा कि यह वर्ष मेरे लिए सफलताओं से भरा रहा। हालांकि कुछ मुकाबलों के दौरान मुझे अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। मैं अपने खेल में और सुधार करने की कोशिश नियमित रूप से करती रहूंगी। मुझे आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने इस कामयाबी के लिए अपने पिता डॉ. प्रबोध और माता तृप्ति बंसोड़ के साथ कोच किरण माकोड़े का आभार माना।

Created On :   27 Dec 2017 11:12 AM IST