शहीद के बच्चों की बढ़ाई का खर्च उठाएगा सिद्धि विनायक ट्रस्ट, पवार ने दी श्रद्धांजलि

Siddhi Vinayak Trust will bear the expenses of the martyrs children
शहीद के बच्चों की बढ़ाई का खर्च उठाएगा सिद्धि विनायक ट्रस्ट, पवार ने दी श्रद्धांजलि
शहीद के बच्चों की बढ़ाई का खर्च उठाएगा सिद्धि विनायक ट्रस्ट, पवार ने दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सुनील काले (41) के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगा। काले सोलापुर जिले के रहने वाले थे। बुधवार को सोलापुर जिले में उनके पैतृत्व गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वर्ष 2000 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए काले मंगलवार को पुलवामा में एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि शहीद जवान का शव मंगलवार देर रात सोलापुर की बार्शी तहसील में उनके पैतृक गांव पानगांव लाया गया और बुधवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। काले को कुछ महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया था। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को काले को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि पानगांव के सपूत सीआरपीएफ जवान सुनील काले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। बार्शी के लोगों ने सैन्य सम्मान के साथ बहादुर जवान को विदाई दी। बहादुर शहीद जवान सुनील काले को श्रद्धांजलि।’’ सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बुंडजू में मंगलवार की सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

Created On :   24 Jun 2020 3:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story