- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आसिफा को न्याय दिलाने की मांग,...
आसिफा को न्याय दिलाने की मांग, सिखों ने कहा- ऐसी सजा दो कि बन जाए बड़ा सबक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के गुरु गोबिन्द सिंघ चौंक पर सिख युवाओं ने मासूम आसिफा के साथ बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शन के दौरान 70 से ज्यादा युवा हाथ में बैनर और पोस्टर लिए दिखे। ह्यूमैनिटी के बैनर तले सिखों के साथ मुस्लिम युवाओं ने प्रदर्शन में भाग लिया। जहां कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साली की बच्ची के साथ रेप करने वालों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्नाव की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।
हफ्ते तक गैंगरेप के बाद आठ साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। संगठन के सदस्य भवदीप सिंघ ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप कर मानवीय हदें पर करते हुए उसे मारा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहए। ऐसी कड़ी सजा कि फिर कोई इस तरह की हरकत नहीं कर सके। प्रदर्शन में मुस्लिम युवा भी शामिल हुए। जिन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
क्या है मामला?
- कठुआ जिले के रासना गांव में अल्पसंख्यक बकरवाल समुदाय की 8 साल की बच्ची से जनवरी में बंधक बनाकर कई दिनों तक गैंगरेप किया गया। बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
- गांव में स्थित एक मंदिर के 60 साल का सेवादार सांझी राम समेत 8 लोग आरोपी हैं। सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
- 10 अप्रैल को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। तब वकीलों ने पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने से रोका। इसके बाद ही इस मामले ने तूल पकड़ा।
उन्नाव रेप से जुड़े तीन मामलों की जांच
- 17 साल की किशोरी की मां ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत कुछ लोगों के खिलाफ रेप की शिकायत की थी।
- 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया।
- 8 अप्रैल रविवार को पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था।।
- 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की उन्नाव जेल में मौत हो गई। महिला ने उन्नाव में परिवार के खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाने का भी आरोप लगाया था।
- मामले में माखी थाने के एसओ समेत 6 कॉन्स्टेबल पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं।
Created On :   15 April 2018 3:58 PM IST