मंदिर से चाँदी का छत्र, मुकुट चोरी

Silver umbrella, crown stolen from temple
मंदिर से चाँदी का छत्र, मुकुट चोरी
मंदिर से चाँदी का छत्र, मुकुट चोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में पंचशील टॉकीज के समीप स्थित हनुमान मंदिर से चाँदी का छत्र, मुकुट चोरी होने की रिपोर्ट मंदिर के पुजारी द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। मंदिर से चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात चोरोंं की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। उधर मंदिर में चोरी की घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए चोरों की पतासाजी की माँग की है। 
सूत्रों के अनुसार छोटा फुहारा तमरहाई निवासी सुरेंद्र रिछारिया, उम्र 55 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हनुमान मंदिर में पुजारी हैं। मंदिर में उनका बेटा शोभित भी सहयोग करता है। बीती रात 11 बजे वह मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे। आज सुबह 9 बजे मंदिर आए एवं शटर का ताला खोला, तो देखा कि मंदिर मे लगे चाँदी के 2 छत्र, मुकुट,  टीका, चेन, तोडर एवं ताँबे के 2 नाग गायब थे।  दरमियानी रात में अज्ञात चोरों ने  मंदिर के शटर के बाजू से घुसकर चाँदी के मुकुट, छत्र आदि कीमती 8 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया है।  रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

Created On :   30 Jan 2020 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story