बंदियों को राखी नहीं बांध पाई बहनें, सामान्य मुलाकात भी नहीं, सिर्फ फोन पर की बात

Sisters could not tie rakhi to the prisoners, not even a normal meeting, only phone talk
बंदियों को राखी नहीं बांध पाई बहनें, सामान्य मुलाकात भी नहीं, सिर्फ फोन पर की बात
पहले ही आई 100 से ज्यादा बंदियों की राखी बंदियों को राखी नहीं बांध पाई बहनें, सामान्य मुलाकात भी नहीं, सिर्फ फोन पर की बात


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  जिला जेल में इस साल भी बंदियों को  बिना बहनों के ही राखी मनानी पड़ी। जेल प्रबंधन ने जेल में रक्षाबंधन के आयोजन पर कोरोना प्रोटोकॉल के कारण रोक लगाई है। इसके अलावा रविवार होने के कारण बंदियों से उनकी बहने इस बार सामान्य मुलाकात भी नही कर पाई।
पिछले साल की ही तरह इस साल भी जिला जेल के बंदियों की राखी सूनी रही। जेल प्रबंधन ने राखी के लिए जेल में किसी भी आयोजन पर रोक लगा दी है। हर रविवार बंदियों से मुलाकात पर रोक है। जेल प्रबंधन द्वारा उनके लिए भेजी गई राखियां रक्षाबंधन के दिन उन्हें दे दी गई है। हालांकि रक्षाबंधन पर बंदियों से फोन पर बात करने की छूट दी गई है।
महिला संगठनों ने भी राखी जेल प्रबंधन को सौंपी
हर साल जिला जेल मेें महिला संगठनों के द्वारा रक्षाबंधन का आयोजन कर बंदियों को राखी बांधी जाती थी। इस बार जेल प्रबंधन ने इस आयोजन पर भी रोक लगा दी है। गायत्री परिवार महिला संगठन और आसाराम गुरूकुल से जुड़ा महिला संगठन जेल पहुंचा था, जिनसे सांकेतिक राखी बंधवाकर उनके द्वारा बंदियों के लिए लाई गई राखियां रख ली गई हैं। यह राखियां भी बंदियों को दी गई।
इनका कहना है.....
कोरोना प्रोटोकॉल अब तक जारी है जेल में रक्षाबंधन को लेकर कोई निर्देश नही आए हैं इसलिए इस साल भी जेल में रक्षाबंधन का आयोजन नही हुआ। बंदियों को उनके लिए आई राखियां दी जा रही है।
-यजुवेंद्र बाघमारे
जेल अधीक्षक छिंदवाड़ा।

Created On :   22 Aug 2021 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story