साठ-गाँठ कर बैंक से 33 लाख का गबन - सम्मिलित है अन्य अधिकारी भी

Sixty knots and embezzlement of 33 lakhs from the bank - including other officers
साठ-गाँठ कर बैंक से 33 लाख का गबन - सम्मिलित है अन्य अधिकारी भी
साठ-गाँठ कर बैंक से 33 लाख का गबन - सम्मिलित है अन्य अधिकारी भी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर देना बैंक शाखा में करीब 33 लाख का गबन किए जाने के मामले की प्राथमिकी ईओडब्ल्यू में दर्ज की गई है। इस प्रकरण में बैंक के तत्कालीन अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कुछ बाहरी लोगों से साँठ-गाँठ करना उजागर होने पर  ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई है।
 सूत्रों के अनुसार देना बैंक अधारताल शाखा में गबन की शिकायत पर ईओडब्ल्यू महानिदेशक सुशोभन बनर्जी, जबलपुर इकाई एसपी नीरज सोनी के पर्यवेक्षण में प्रकरण की जाँच श्रीमती विशाखा तिवारी उप निरीक्षक द्वारा की गई थी। जाँच के दौरान प्राप्त दस्तावेजों व साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि तत्कालीन बैंक अधिकारी मीनाक्षी काछी के द्वारा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों जिसमें तत्कालीन सीनियर मैनेजर आरएन दास, बैंक अधिकारी सुश्री अनामिका आस्तिक, लिपिक शानेंद्र कुडापे, विमला तिर्की ने मिलकर बाहरी व्यक्तियों प्रदीप साहू, धनीराम अहिरवार व शेख जाहिद, रद््दी चौकी एवं अन्य से साँठ-गाँठ करके कूटरचित आहरण पत्रक तैयार कर विभिन्न खाता धारकों के साथ छल किया और बैंक में न्यस्त 32 लाख 79 हजार रुपए की धनराशि को स्वयं के उपयोग में सम परिवर्तित कर आपराधिक न्यास भंग करके अवैध धन लाभ अर्जित किया गया है। जाँच उपरांत प्रकरण में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 120बी आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   5 March 2020 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story