महिलाओं की सर्वांगीण उन्नति में कौशल विकास केंद्र उपयोगी, किसानों को पशुधन का वितरण

Skill development center useful in all round advancement of women
महिलाओं की सर्वांगीण उन्नति में कौशल विकास केंद्र उपयोगी, किसानों को पशुधन का वितरण
नागपुर महिलाओं की सर्वांगीण उन्नति में कौशल विकास केंद्र उपयोगी, किसानों को पशुधन का वितरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पशु संवर्धन तथा दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री सुनील केदार ने कहा कि महिला कौशल विकास केंद्र से महिलाओं की सर्वांगीण उन्नति होकर आर्थिक सक्षम होगी। मोहपा नगर परिषद अंतर्गत महिला कौशल विकास केंद्र की नई इमारत के लोकार्पण केंद्र का उनके हाथों लोकार्पण किया गया, उस अवसर पर वे बोल रहे थे।  केदार ने कहा कि सावित्रीबाई के विचारों को आत्मसात कर महिलाएं अपना विकास करें। मोहपा के विविध विकासकार्यों के उनके हाथों भूमिपूजन किए गए। शहर का शैक्षणिक विकास हो सके, इस दृष्टि से उन्होंने स्टडी सर्कल का प्रस्ताव पेश करने के मुख्याधिकारी को निर्देश दिए। विकास कार्यों के लिए निधि कम नहीं पड़ने देने की हामी भरी। भूमिपूजन किए गए विकास कार्यों में हिंदू श्मशान भूमि का निर्माण, नदी किनारे सुरक्षा दीवार, जिला क्रीड़ा राजीव गांधी संकुल की दौड़पट्टी, दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत सीमेंट रोड, संत सावता मंदिर प्रदक्षिणा मार्ग, लोहागड़ नाले में का पानी मधुगंगा जलाशय में ले जाने का निर्माणकार्य, डॉ. आंबेडकर समाज भवन विस्तारीकरण व डायनिंग हॉल, अभ्यासिका आदि विकास कार्यों का समावेश रहा। कार्यक्रम में नगराध्यक्ष शोभा कऊटकर, उपाध्यक्ष पंजाब चापके, कलमेश्वर पंस सभापति श्रावण भिंगारे, उपसभापति जयश्री वालके, बाबाराव पाटील, उज्ज्वला बोंढारे, मनोहर कुंभारे, सीओ साधना पाटील आदि उपस्थित थे। 

केदार- जिले में प्रयोग सफल होने पर अन्य जिलों में चलाई जाएगी मुहिम

पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने कृषि उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) कलमना यार्ड में पशुपालकों के व्यवसाय को मजबूती देने के लिए शुक्रवार को किसानों को पशुधन का वितरण किया। मंत्री केदार ने कहा कि, जिले में यह प्रयोग सफल होने पर अन्य जिलों में भी यह मुहिम चलाई जाएगी। नागपुर के बकरे दुबई में भेजने का प्रयास है। जिले में पथदर्शी प्रकल्प के तहत  950 गाय गट व 1,360 बकरी गट वितरण का शुभारंभ हुआ। जिला खनिज प्रतिष्ठान से प्राप्त निधि से 90 फीसदी अनुदान पर यह मुहिम चलाई जा रही है। 

10 लीटर दूध देने वाली गायों का किया वितरण : दस लीटर दूध देने वाली साहिवाल, गीर, राठी, सुरती, महेसाणा प्रजाति की गायों का वितरण किया गया।  बकरियों में संगमनेरी, उस्मानाबादी, जमनापरी बकरियां किसानों को दी जाएंगी।   जिला परिषद की चयन समिति द्वारा चयनित किसान व गोपालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच पर जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे, सभापति तापेश्वर वैद्य, उज्वला बोढ़ारे, नेमावली माटे, भारती पाटील, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति अहमद शेख, उप-सभापति प्रकाश नागपुरे, दूधराम सव्वालाखे, जिप सदस्य अवंतिका लेकुरवाड़े  आदि उपस्थित थे।

 

Created On :   6 Feb 2022 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story