- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भारी विरोध के बीच चप्पल-जूता...
भारी विरोध के बीच चप्पल-जूता विक्रेताओं को हटाया, बर्डी में दुकानदारों का हंगामा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते को कार्रवाई के दौरान भारी विरोध और हंगामे के सामना करना पड़ा। सीताबर्डी मेन रोड पर अवैध तरीके से सड़क पर जूते-चप्पल विक्रेताओं के व्यवसाय से क्षेत्र का यातायात बुरी तरह बाधित हो रहा है। रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। इसे लेकर अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने सोमवार को इन्हें हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के लिए 3 तोड़ूदस्ते की टीम तैनात करनी पड़ी। लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत त्रिमूर्ति नगर में फुटपाथ पर अवैध तरीके से मांस की दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मांस विक्रेताओं को हटाने के बाद लंदन स्ट्रीट रोड से कबाड़ी वालों को हटाया गया। खामला में हर सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर भी कार्रवाई की गई।
समोसे-पाटोडी वाले हटाए
धंतोली जोन अंतर्गत मेडिकल चौक से टीबी वार्ड परिसर में अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की गई। रास्ते के दोनों बाजू से अतिक्रमण हटाया गया। 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। इसके बाद रामेश्वरी रोड पर अतिक्रमण का सफाया किया गया। ठेले और दुकान वालों को फुटपाथ से हटाया गया। तोड़ूदस्ते ने आकाशवाणी चौक से जिला कार्यालय तक दोनों बाजू से सड़क और फुटपाथ से समोसे और पाटोडी वालों को हटाया। वीसीए मैदान से फुटपाथ से अतिक्रमण का सफाया कर उनका सामान जब्त किया गया। महाराजबाग में भी अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में भास्कर मालवे आदि ने की।
6 ठेले, 2 ट्रक सामान जब्त
कार्रवाई के दौरान परिसर से 6 ठेले और 2 ट्रक सामान जब्त किया गया। विक्रेताओं ने इसका जोरदार विरोध कर हंगामा मचाया। दस्ते के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की। काफी देर विवाद चला, लेकिन पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त होने से उनकी एक नहीं चली। बंदोबस्त के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Created On :   4 Jan 2022 6:33 PM IST