- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कमरे से आ रही था बदबू,दरवाजा खोला...
कमरे से आ रही था बदबू,दरवाजा खोला तो बिस्तर पर पड़ा मिला रिटायर्ड रेल कर्मी का शव

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जवाहर नगर में बंद कमरे से दुर्गंध आने पर जब पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर रिटायर्ड रेल कर्मी का शव पड़ा मिला,जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 85 वर्षीय दशरथ प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय शारदा प्रसाद यादव निवासी दमोह,रेलवे की सेवा से ढ़ाई दशक पूर्व रिटायर होने के बाद जवाहर नगर में किराये के कमरे में रहते थे। उन्होंने शादी नहीं की थी और रिश्तेदारों का भी आना-जाना बहुत कम होता था। 13 मार्च की शाम को आखिरी बार लोगों ने दशरथ प्रसाद को घर के बाहर घूमते देखा था,इसके बाद से कोई खबर नहीं मिली।
तब पुलिस को दी खबर
रविवार सुबह कमरे से तेज बदबू आने पर पड़ोसी गौरव तिवारी को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने थाने जाकर सूचित किया। लिहाजा प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह और राकेश केवट ने मौके पर जाकर मोहल्ले वालों की मौजूदगी में दरवाजा खुलवाकर अंदर प्रवेश किया तो कमरे में रखे तखत पर दशरथ प्रसाद का शव पड़ा था। संभवत: शुक्रवार रात को ही उनकी मौत हो गई। किसी तरह मृतक के भाई मोहनलाल यादव निवासी कटनी से संपर्क कर जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इधर मोहल्ले के राज गौरव,आदित्य शर्मा,संजू गौतम, अनुराग तिवारी आदि ने अंतिम संस्कार का खर्च उठाने की जिम्मेदारी उठा ली। तब तक मृतक की भाभी राजकुमारी यादव और भतीजा राजेन्द्र भी आ गए। दोनों लोग मोहल्ले के युवकों द्वारा बुलाई गई गाड़ी में शव रखकर प्रयागराज ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।
Created On :   16 March 2020 3:01 PM IST