नांदेड-श्रीगंगानगर ट्रेन के डिब्बे से अचानक निकला धुंआ - यात्रियों में मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क, हिंगोली। नांदेड से होकर श्रीगंगानगर जा रही ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक धुंआ निकलने से हड़कंप मच गया। घटना रविवार दोपहर की है। जब नांदेड-श्रीगंगानगर ट्रेन क्रमांक 12439 पुर्णा स्टेशन से चलकर गंतव्य की ओर आ रही थी। उसी समय बोल्डा से नांदापुर रेलवे स्टेशन के बीच अचानक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयन यान बी-2 डिब्बे के नीचे से धुंआ निकलने लगा। जिसे देख रेल यात्रियों मेें हडकंप मच गया, तुरंत ही इसकी सूचना चालक को दी गई।
सूचना मिलते ही चालक ने रेल रोक दी। इसके रेल्वे कर्मचारियों ने बी 2 डिब्बे के पास आकर जांच की, तो कारण का पता लगाकर मरम्मत कार्य किया। धुंआ बंद होने के बाद ट्रेन हिंगोली के लिए रवाना हुई। घबराए रेल यात्रियों ने समय रहते रेल कर्मियों को जानकारी दी। दुर्घटना टल जाने पर सभी ने राहत की सांस ली, शार्ट सर्किट के कारण डिब्बे में धुंआ निकलने की जानकारी मिली है।
Created On :   16 April 2023 4:07 PM IST