- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 21.6 किलो गांजा के साथ तस्कर...
21.6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल। नशे के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई जारी है। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गांजे की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 21 किलो 650 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बेटू उर्फ आदित्य तिवारी तथा प्रफुल्ल सिंह उर्फ जानू नामक व्यक्ति कल्याणपुर में एक मोटरसाइकिल में गांजा लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। उनके पास सफेद रंग की बोरी में गांजा मिला। वहीं घटना में उपयोग की गई बॉक्सर मोटर साइकिल जब्त की गई। आरोपियों के पास गांजा के परिवहन एवं विक्रय के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पूर्व से नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। दोनों के विरुद्ध कई प्रकरण पंजीबद्ध है।
काफी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त-
कोतवाली पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में नशीली दवाओं के साथ कटनी निवासी आरोपी को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि विनोद कोरी निवासी केलवारा कटनी पुरानी बस्ती में मरघट के पास भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां लेकर आया हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर विनोद कुमार कोरी, लक्की दाहिया एवं अमित उर्फ टिंकू अग्निहोत्री दोनों निवासी पुरानी बस्ती को पकड़ा। उनके कब्जे से 361 नग फेनारगन, क्यूपीजेसिक एवं रेक्सोजेसिक नशीले इंजेक्शन एवं 1009 नाइट्रावेट टेबलेट पाए गए। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि शहडोल व उसके आसपास के क्षेत्रों में युवा उक्त इन्जेक्शनों का प्रतिदिन सेवन करते हैं। विनोद कोरी इंजेक्शन कटनी से लाकर के दोनों व्यक्तियों के माध्यम से यहां के लोगों को विक्रय करता है।
Created On :   2 Nov 2020 10:56 PM IST