- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाहन छोड़कर भागा तस्कर -पुलिस ने...
वाहन छोड़कर भागा तस्कर -पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की धरपकड़ के िलए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए हैं। वहीं ओमती क्षेत्र में स्कूटर सवार पुलिस को देखते ही स्कूटर से कूदकर भाग गया। पुलिस ने स्कूटर की तलाशी लेते हुए डिक्की में छिपाकर रखी हुई दो बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट व धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार सुबह साढ़े 7 बजे के करीब पेट्रोलिंग कर रही ओमती पुलिस ने पीएसएम कॉलेज के पास स्कूटर क्रमांक एमपी 20 एमएस 9587 के चालक को रोका तो वह पुलिस को देखते ही स्कूटर से कूदकर भाग गया। पुलिस ने स्कूटर की तलाशी लेते हुए डिक्की में रखी अवैध शराब जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की है। इसी तरह चरगवाँ थाना क्षेत्र में पहाड़ीखेड़ा के पास अशोक बर्मन को पकड़कर उसके पास से 8 लीटर शराब व रामदास बर्मन से 10 लीटर शराब पकड़ी।
गोराबाजार पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसजे 6191 के चालक अमित रजक से 3 लीटर, उमेश झारिया से 2 लीटर, प्रेमकुमार जाटव से 3 लीटर शराब जब्त की। इसी प्रकार बरगी के ग्राम तिन्सा में 5 लीटर व तिलवारा में गोलू बाल्मीक से 10 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
Created On :   6 May 2020 3:08 PM IST