नशीली सिरप की 52 बॉटल सहित तस्कर धराया - आरोपी के पास से 14 हजार रुपए जब्त

Smuggler with 52 bottles of intoxicating syrup smashed - 14 thousand rupees seized from accused
नशीली सिरप की 52 बॉटल सहित तस्कर धराया - आरोपी के पास से 14 हजार रुपए जब्त
नशीली सिरप की 52 बॉटल सहित तस्कर धराया - आरोपी के पास से 14 हजार रुपए जब्त

 डिजिटल डेस्क शहडोल । ग्राहक का इंतजार रहे नशीली दवाओं के तस्कर को गिरफ्तार कर धनपुरी पुलिस ने बड़ी मात्रा में सीरप व नगदी राशि जब्त किया है। आरोपी मोहम्मद अल्तमस उर्फ  छोटा 21 वर्ष पिता इस्माइल आजाद निवासी वार्ड नंबर 14 अमरकंटक रोड धनपुरी को धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 मप्र ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। 
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मो. अल्तमस झोले में अवैध कोरेक्स सिरप लेकर बगहिया पुलिया के आगे अमरकंटक रोड किनारे बिलाल के खेत तरफ  किसी के इंतजार में बैठा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आरोपी को 52 नग आनरेक्स कफ  सिरप के साथ पकड़ा गया। साथ ही एक एन्ड्रायड मोबाइल तथा 14200 रूपये नगद जब्त हुए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एसआई रत्नाम्बर शुक्ल, एसआई अर्चना धुर्वे, एएसआई विनोद तिवारी, आरक्षक अशोक धुर्वे, अजय सिंह, वीरेन्द्र मौर्य, कृष्णा यादव की भूमिका रही।
इधर जब्त हुई शराब
पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर अवैध शराब जब्त किया है। थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत अम्बेडकर नगर में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश देकर कुसुम कुचबदिया के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब कीमत 500 रूपये की जब्त की गई। थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत उसलापुर एवं धनपुरी नंबर 3 में नंदलाल भारती एवं देवशरण मल्लाह से 6-6 लीटर कच्ची शराब कीमत 1200 रूपये की गई। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जुआ खेलते तीन गिरफ्तार
बुढार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा है। सूचना मिली कि ग्राम सरईकापा में जुआरी ताश पत्तों में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अनिल उर्फ अन्तु विश्वकर्मा निवासी करकटी, विकास सोनी  निवासी सोनी मोहल्ला सरइकापा, सफदर अहमद निवासी करकटी के कब्जे से नगदी 1250 रुपये तथा ताश गड्डी ज़ब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Created On :   25 Nov 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story