- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सैंडबोआ के साथ तस्कर गिरफ्तार,...
सैंडबोआ के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत है लाखों रुपए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। पुलिस और वन विभाग की टीम ने सोमवार रात डुंगरिया चार नम्बर के एक मकान में छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान टीम को एक सैंडबोआ (दो मुंहा सांप) मिला। आरोपी युवक अपने आप को सर्प मित्र बताता है, जिसने सांप सैंडबोआ को पकड़ा और उसने अपने पास रखा था। जब्त सांप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए बतायी जा रही है। पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों भाजीपानी से सैंडबोआ सांप के साथ दंपती को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी और सांप को वन विभाग को सौंप दिया है। दमुआ फारेस्ट की टीम ने आरोपी के खिलाफ वन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी करता है अवैध कारोबार
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि डुंगरिया चार नम्बर निवासी प्रसन्न मिश्रा के पास दो मुंहा सांप होने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम गठित कर सोमवार रात उसके घर दबिश दी गई। कार्रवाई करने वाली टीम ने प्रसन्ना मिश्रा के घर से दो मुंहा सांप जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने, तो सैंडबोआ सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत है। जिसके लालच में तस्कर उसकी खरीदी-बिक्री का अवैध कारोबार कर रहे है। दमुआ फारेस्ट की टीम ने आरोपी के खिलाफ वन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पहले पकड़ा चुकी दंपती
सौंसर की एक दंपती पिछले दिनों सांप का सौदा करने परासिया भाजीपानी आई थी। इस दौरान दंपती पुलिस के हत्थे चढ़ गई थी। पुलिस ने दंपती की धरपकड़ कर आरोपियों को फारेस्ट के हवाले किया था। दंपती लम्बे समय से सैंडबोआ के अवैध कारोबार में लिप्त थे।
क्या कहते हैं अधिकारी
अपने आप को सर्पमित्र बताने वाले प्रसन्न मिश्रा को सैंडबोआ सांप के साथ पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने कहां से सांप पकड़ा है। अनादि बुधोलिया, एसडीओ, परासिया
Created On :   23 July 2019 10:48 PM IST