वन्यप्राणी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे थे तस्कर, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Smugglers were roaming around trying to sell wild pangolin, Crime Branch arrested
वन्यप्राणी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे थे तस्कर, क्राइम ब्रांच ने दबोचा
वन्यप्राणी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे थे तस्कर, क्राइम ब्रांच ने दबोचा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्राइम  ब्रांच, डब्ल्यू सीसीबी एवं वन विभाग ने  संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन बेचने की फिराक में बुलेरो से घूम रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उनके द्वारा यह काम कब से किया जा रहा है और अब तक कितने वन्यजीवों की तस्करी की है और किस-किस को बेचे हंै।  
जानकारी के अुनसार क्राइम  ब्रांच एवं डब्ल्यू सीसीबी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बुलेरो  एमपी 18 सी 5404 में सवार 2 व्यक्ति अनिल ठाकुर पिता हेमराज ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी सिंग्रामपुर जिला दमोह व कमलेश ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी सिमरिया बेलखाडू कटंगी को पेंंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पेंगोलिन का वजन वजन लगभग 8 किलो है। पेंगोलिन को  सिंग्रामपुर के जंगल से पकडऩा बताया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बतायी जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   3 March 2021 5:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story