लग्जरी कार में कर रहे थे नशीली सीरप की तस्करी, कट्टा-कारतूस सहित 3 गिरफ्तार

Smuggling of intoxicant syrup in a luxury car, 3 arrested including pistol-cartridge
लग्जरी कार में कर रहे थे नशीली सीरप की तस्करी, कट्टा-कारतूस सहित 3 गिरफ्तार
लग्जरी कार में कर रहे थे नशीली सीरप की तस्करी, कट्टा-कारतूस सहित 3 गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले में प्रतिबंधित कप सीरप का उपयोग नशे के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में सीनप जब्त किया है। लग्जरी कार सवार तस्करों के पास से कट्टा व कारतूस भी जब्त हुआ है।
रविवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी वीडी पांडेय व टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की कार मे काफी मात्रा में नशीली कफ  घुनघुटी से कल्याणपुर होकर शहडोल आने वाली है। कोतवाली पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। शाहपुर तरफ  से बिना नंबर की नीले रंग की वेलेनो कार आई, जिसे रोककर उसमें सवार संदेहियों शिवम राव २९ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 जनकपुर रोड जैसिंहनगर, सूरज पटेल 24 वर्ष निवासी ग्राम केरहा थाना सिंहपुर हाल पाण्डवनगर एवं विवेक केवट 20 वर्ष निवासी कान्वेट स्कूल के पास पाण्डवनगर से पूछताछ की गई। कार तलाशी ली गतो तो उसमें 130 बाटल नशीली ऑनरेक्स कफ  सिरप कीमत करीब 15600 रूपये का मिला। एक 315 बोर का देशी कट्टा, 3 नग जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। उक्त के साथ चार मोबाईल एवं कार को तीनो आरोपियों के संयुक्त कब्जे से जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 9 लाख रूपये होगी। आरोपियों के विरूद्व मप्र ड्रग कन्ट्रोल एक्ट एनडीपीएस एवं आम्र्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी शिवम राव काफी खूंखार एवं खतरनाक अपराधी है, जिसके विरूद्ध पूर्व से कोतवाली में नशीली कफ  सिरप तस्करी के आधा दर्जन मामले व अन्य धाराओं के कई अपराध पंजीबद्ध है। कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेशचन्द्र मिश्रा, एएसआई गोविंदराम भगत, राकेश सिंह बागरी, रामनारायण पाण्डेय, प्रआर. अरविंद पयासी, बिपिन बागरी, आर. मायाराम अहिरवार, चालक हरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

Created On :   6 Jun 2021 5:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story