छिंदवाड़ा में सांपों का कहर जारी, 80 लोग बनें शिकार, 20 की मौत

Snake havoc in district, Tamia High Rice, along with Saunsar and Bichua block are sensitive
छिंदवाड़ा में सांपों का कहर जारी, 80 लोग बनें शिकार, 20 की मौत
छिंदवाड़ा में सांपों का कहर जारी, 80 लोग बनें शिकार, 20 की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के आदिवासी अंचल तामिया को स्वास्थ्य विभाग ने हाई रिस्क ब्लॉक की कैटेगरी में रखा है। जनवरी से अभी तक जिले में 80 लोग सांप के काटने का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 55 मामले सिर्फ तामिया ब्लॉक के है। वहीं दूसरी ओर जिले में अब तक सांप के काटने से 20 लोग जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तामिया हॉस्पिटल में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन तो रखे है लेकिन विडम्बना यह है कि यहां इलाज करने वाले डॉक्टर नहीं है। इस वजह से सर्पदंश के मरीजों को जिला हॉस्पिटल की  ओर दौड़ लगानी पड़ती है। जिला हॉस्पिटल चौकी पुलिस के मुताबिक तामिया, सौंसर और बिछुआ ऐसे ब्लॉक है जहां सबसे अधिक सर्पदंश के प्रकरण आते है।

सर्पदंश से एक की मौत, एक गंभीर

 शनिवार की शाम अपने घर में झाडू़ लगा रहे चारगांव प्रहलाद निवासी प्रदीप को सांप ने डंस लिया। परिजनों ने उसे जिला हॉस्पिटल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला चौरई के चन्हियाकला का है,  जहां रविवार दोपहर जगत को सांप ने डंस लिया। जिसका जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 

झाडफ़ूंक पर ज्यादा भरोसा

आदिवासी अंचल में सर्पदंश के बाद ग्रामीण झाडफ़ूंक से मरीज को ठीक करने का प्रयास करते है। इस वजह से मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता और इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो जाती है। वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मनीष गठोरिया का कहना है कि सर्पदंश के बाद मरीज को जल्द से जल्द इलाज मिलना जरुरी है। तभी उसकी जान बचाई जा सकती है।

Created On :   30 July 2017 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story