यह क्या ! कार का दरवाजा खोलते ही जो दिखा आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ

snake with double mouth caught in a car
यह क्या ! कार का दरवाजा खोलते ही जो दिखा आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ
यह क्या ! कार का दरवाजा खोलते ही जो दिखा आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोडा परिसर के पास स्वामीनारायण मंदिर के करीब स्वामीनारायण कॉम्प्लेक्स में खेल रहे बच्चों को परिसर में खड़ी कार के भीतर दो मुंंह वाला एक एक सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही बच्चे डर गए। उन्होंने इसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड को दी।

सर्प मित्र की मदद से सांप को  पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द किया गया। इस दो मुहे सांप को पकड़ने के लिए सर्पमित्र संदीप मुले को बुलाया गया।। सांप को पकड़ने के बाद उसे वरिष्ठ सर्पमित्र विशाल डंभारे के साथ सेमिनरी हिल्स परिसर स्थित आरएफओ कार्यालय लेकर पहुंचे। कार मलिक प्रथेश कुमार दफ्तरी की पत्नी ने बताया कि वे जंगल घूमने गए थे। शायद वहीं से यह सांप गाड़ी में चढ़ गया होगा। इसके बाद सर्पमित्र ने सांप को ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर भेज दिया। चूंकि इस सांप के बारे में काफी अंधविश्वास के चलते में इसकी कई बार तस्करी की जाती है। लिहाजा वन विभाग इस दिशा में भी जांच कर रही है। पकड़ा गया सांप अधिसूचित वन्यजीव 4 की श्रेणी में आता है। मादा प्रजाति के इस सांप की उम्र दो साल बताई जा रही है।

Created On :   3 Aug 2017 6:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story