- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सर्पदंश... झाडफ़ूंक में गंवाया...
सर्पदंश... झाडफ़ूंक में गंवाया समय, मौत - अमरवाड़ा के ग्राम लहगडुआ का मामला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के ग्रामीण अंचलों में आज भी सर्पदंश के बाद लोग चिकित्सकीय इलाज कराने से परहेज करते है। लोगों में अंधविश्वास है कि सांप का जहर झाडफ़ूंक से उतारा जा सकता है। लोग झाडफ़ूंक में इतना अधिक समय गंवा देते है कि समय पर इलाज न मिलने से उनकी जान पर बन आती है। इसी तरह का एक मामला अमरवाड़ा के ग्राम लहगडुआ में सामने आया। यहां खेत में काम कर रहे एक शख्स को सांप ने डंस लिया। दो दिनों तक झाडफ़ूंक के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई की दोपहर 50 वर्षीय शिवनारायण वंशगोतिया खेत में काम कर रहा था। इस दौरान उसे सांप ने डंस लिया था। दो दिनों तक झाडफ़ूंक कराने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ गई तब परिजनों ने 1 अगस्त को उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इलाज के दौरान शनिवार रात लगभग दस बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मजदूर की संदिग्ध मौत-
कुंडीपुरा थाना के पीछे शुगर मिल में काम करने वाले एक मजदूर को गंभीर अवस्था में रविवार सुबह जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि यूपी के देवरिया निवासी 52 वर्षीय हरकेश पिता बच्चा राम शुगर मिल में मजदूरी करता था। पिछले कुछ दिनों से उसका स्वास्थ्य खराब था। रविवार को उसे जिला अस्पताल लाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   3 Aug 2020 4:05 PM IST