- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अभी तक 23 महिला-पुरूषों ने लिया...
अभी तक 23 महिला-पुरूषों ने लिया देहदान का संकल्प
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। देहदान और अंगदान के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल पर चलाये जा रहे अभियान को शहरवासियों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अभी तक शहर के 23 महिला-पुरुषों ने स्वेच्छा से मरणोंपरान्त देहदान करने का संकल्प पत्र भरकर मानव सेवा की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है। यह संख्या लगातार बढ़ती भी जा रही है। मृत्यु के बाद भी दूसरों के काम आने का जज्बा लिये देहदान का संकल्प पत्र भरने वाले इन 23 लोगों में आनंद कुंज गढ़ा निवासी कुमारी आभा दुबे, आधारताल निवासी श्रीमती अनीता शुक्ला एवं संजय शुक्ला, विजय कुमार सेन, हनुमान ताल निवासी श्रीमती सतीश सराफ एवं राजेंद्र सराफ, इंदिरा गांधी वार्ड गढा निवासी श्रीमती राजकुमारी दुबे, मिलोनीगंज निवासी रचित अग्रहरी, घमापुर निवासी राजेश धुवारे, गढाफाटक निवासी श्रीमती अर्चना खंडेलवाल एवं विकास खंडेलवाल , हाथी ताल कॉलोनी निवासी श्रीमती रेखा हिरानी, नेपियर टाउन निवासी पुष्पराज राय, जवाहर गंज निवासी सुशील कुमार तिवारी, गोपाल बाग निवासी डी के शर्मा, न्यू शास्त्री नगर निवासी अनिल जैन, मिलौनीगंज निवासी राजेश गौड़, चेरीताल निवासी श्रीमती सावित्री गुप्ता, शंकर शाह नगर निवासी अनिल मरावी, पाटन निवासी राकेश कुमार दुबे, भान तलैया निवासी अरूण कुमार तिवारी तथा सैनिक सोसायटी शक्ति नगर निवासी श्रीमती माधुरी शुक्ला और उनके पति मधुसूदन शुक्ला शामिल हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संस्कारधानी जबलपुर के नागरिकों से देहदान और अंगदान करने के पुनीत अभियान में भागीदार बनने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि दूसरों के दर्द को अपना समझना इस नगर की परंपरा रही है। इसी का नतीजा है कि लोग बढ़-चढ़कर मानव धर्म का पालन करते हुये देहदान करने हेतु आगे आ रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस पावन कार्य में आगे बढ़कर सहभागिता दर्ज कराना चाहते हैं वे कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-9 में स्थित कंट्रोल रूम में अपनी एक पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर निर्धारित फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं।
Created On :   9 Jan 2021 3:07 PM IST