जिले में अब तक औसतन 1172.9 मि.मी. वर्षा दर्ज

So far in the district, on an average, 1172.9 mm. rain recorded
जिले में अब तक औसतन 1172.9 मि.मी. वर्षा दर्ज
वर्धा जिले में अब तक औसतन 1172.9 मि.मी. वर्षा दर्ज

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिलेभर में इस बरस अब तक 1172.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस कारण जिलेभर में उमस भरा वातावरण बना है। परंतु मौसम विभग की सूचना के अनुसार 12 सितंबर तक बिजली की चमक के साथ निरंतर बारिश की संभावना जताई गई है। इस कारण दोबारा मौसम में बदलाव की संभावना बन गई है। पिछले कई दिनों से रुकरुक कर बारिश होने के कारण मौसम में बार-बार बारिश का सिलसिला जारी रहने के कारण जिले भर के सभी अस्पताल वायरल और फीवर के मरीजों से खचाखच भरे पड़े हैं। इसी के साथ बीच-बीच में बारिश नदारद होने के कारण उमस ने नागरिको को बहुत परेशान कर दिया। परंतु मंगलवार रात जिले के कुछ तहसीलों में हुई बारिश ने मौसम में नमी का वातावरण बना दिया है। इसमें सर्वाधिक बारिश कारंजा तहसील में 32.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य तहसील में आर्वी में 3.1 मिमी, आष्टी में 5.5 मिमी, सेलू में 7.9 मिमी और देवली में 1.1 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।

कहां कितनी बारिश

अब तक की हुई बारिश में आर्वी तहसील में 983.0 मिमी, कारंजा 1140.5 मिमी, आष्टी 1020.5 मिमी, वर्धा 1178.3 मिमी, सेलू 1152.8 मिमी, देवली 1073.2 मिमी, हिंगणघाट 1267.1 मिमी और समुद्रपुर तहसील में 1379.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।

बंगाल में आए चक्रवात का असर
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल में बताए गए चक्रवात का असर गुरुवार 8 सितंबर से वर्धा में होगा। इस कारण जिलेभर में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश भी हो सकती है। 

Created On :   8 Sept 2022 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story