पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का चौतरफा विरोध, सड़क पर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता

social activist on the road against murder of journalist Gauri Lankesh
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का चौतरफा विरोध, सड़क पर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का चौतरफा विरोध, सड़क पर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की चौतरफा निंदा हो रही है। इसे लेकर बुधवार को उपराजधानी के संविधान चौक पर काफी संख्या में लेखक, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता जुटे। दक्षिणायन संस्था के बैनर तले सभी ने हत्या की कड़े शब्दों में निंदा कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।  

गौरतलब है कि हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार रखने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लकेंश की मंगलवार को बेंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 55 साल की गौरी जब अपने घर के सामने कार से उतर रही थीं, तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी। तीन गोली लगने के बाद गौरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर उन्हें काफी नजदीक से 7 गोलियां मारी हैं। जिसमें से तीन गोलियां उनकी छाती और गले में लगीं।  जिसके बाद मौके पर ही लंकेश की मौत हो गई। कर्नाटक के पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने कहा कि राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर उन्हे गोली मारी गई। लंकेश कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ का संपादन करती थीं। इसके अलावा कुछ और दूसरे प्रकाशन की भी जिम्मेदारी वो संभालती थीं।

Created On :   6 Sept 2017 8:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story