सामाजिक संस्थाओं ने फहराया तिरंगा, ऐसे पेश की एकता की अनूठी मिसाल

Social institutions hoisted the tricolor, presenting such a unique example of unity
सामाजिक संस्थाओं ने फहराया तिरंगा, ऐसे पेश की एकता की अनूठी मिसाल
सामाजिक संस्थाओं ने फहराया तिरंगा, ऐसे पेश की एकता की अनूठी मिसाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संदीप एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर मल्टीपर्पज सोसायटी की तरफ से झंडा फहराया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अलीम धरती ने सभी को शुभकामनाएं दी। सचिव अब्दुल अमानी कुरैशी ने कहा कि आजादी हमें इतनी आसानी से नहीं मिली। सैंकड़ों बलिदानियों ने अपना रक्त बहाकर हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया है। राष्ट्रगान के बाद मिठाई वितरित की गई। इस मौके पर यास्मीन कुरैशी, काजल जोशी, अमजद खान, सैय्यद समीर अली, महबूब भारती, सैय्यद शहनाज अली, मोहम्मद कलीम खासतौर से मौजूद थे।

Created On :   16 Aug 2020 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story