- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दोपहिया वाहन की टक्कर से सोसायटी के...
दोपहिया वाहन की टक्कर से सोसायटी के कर्मचारी की मौत - चालक भी गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पटपड़ा/परासिया । उमरेठ थाना क्षेत्र के मानकादेही में एक सड़क हादसे में सहकारी समिति के कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा शाम 7 बजे तब हुआ जब कर्मचारी काम से लौटकर अपने घर जा रहा था। इस हादसे में दोपहिया वाहन चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मानकादेही कला निवासी सोसायटी कर्मचारी 45 वर्षीय बैनी प्रसाद पिता अनेक चंद्रवंशी शाम साढ़े सात बजे के दौरान मानकादेही खुर्द में एक दुकान के सामने खड़ा था। इस दौरान भमाड़ा निवासी अरविंद धुर्वे अपनी मोटर साइकिल से तेज रफ्तार गति से निकला और बैनीप्रसाद को टक्कर मार दी। हादसे में घायल सोसायटी कर्मचारी और दोपहिया चालक को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने बैनीप्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं अरविंद को गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर किया गया है।
दोपहिया की भिड़ंत में चार गंभीर
सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे पटपड़ा- मांडई के बीच दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक क्र. एमपी 28 एमवी 2464 और एमपी 28 एन 5334 पर सवार चार व्यक्ति घायल हो गए। घटना स्थल सड़क पर किसान द्वारा मक्का सुखाने डाला गया था, जिससे सड़क से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया। इसी दौरान बाइक सवार संकरे मार्ग से गुजरते समय आपस में टकरा गए। एक बाइक में कुंवरलाल बंदेवार और उसका साथी, वहीं दूसरी बाइक में महेश दर्शमा और उसका साथी सवार था। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
Created On :   3 Nov 2020 6:15 PM IST